नई दिल्ली। भू-राजनीतिक तनाव नरम पड़ने व स्टॉकिस्टों की ओर से बिकवाली का रुख अपनाने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने के भाव पांच दिन की तेजी के बाद ऑल टाइम हाई से नीचे आ गए। 10 ग्राम सोने का भाव 900 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,520 रुपये पर पहुंच गया।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 800 रुपये चढ़कर 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव पिछले सत्र में 1,03,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था। यह सोमवार को 900 रुपये घटकर 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया।
शुक्रवार तक बीते पांच कारोबारी सत्रों में सोने की कीमतों में 5,800 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। बाजारों के जानकारों के अनुसार, “सोने का कारोबार कमजोर रुख के साथ शुरू हुआ, क्योंकि बाजार में उत्साह के कारण पारंपरिक सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की मांग कम हो गई।”
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, “भू-राजनीतिक तनाव में कमी आई है, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह के अंत में अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए सहमत हो गए हैं, ताकि रूस-यूक्रेन संघर्ष से संबंधित शांति प्रयासों पर चर्चा की जा सके।” इस खबर का असर सोने की कीमतों पर देख गया। गांधी ने कहा कि इसके अलावा, सोने की छड़ों पर 39 प्रतिशत टैरिफ के बारे में व्हाइट हाउस के स्पष्टीकरण से भी कीमतों पर दबाव पड़ा।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोमवार को चांदी की कीमत 1,000 रुपये घटकर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। शुक्रवार को सफेद धातु 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। शुक्रवार तक पिछले पांच दिनों में चांदी की कीमतों में 5,500 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ था।
वैश्विक बाजार में न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स 40.61 डॉलर या 1.19 प्रतिशत गिरकर 3,358.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्तूबर अनुबंध का सोना वायदा 1,280 रुपये या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,00,518 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।

