नई दिल्ली। Gold Price Today: बुधवार को सोने में मजबूती देखने को मिली क्योंकि पिछले सत्र में कीमतों में गिरावट के आने के बाद निवेशकों द्वारा सोने की खरीदारी की गई, जबकि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नई नीति बैठक के विवरण के साथ अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की राह देख रहा है।
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सत्र में सोने गिरावट देखी गई, जिसके बाद एक बार फिर सोने की कीमतों में तेजी आई है। सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई दोनों वायदा भाव तेजी से खुले। घरेलू बाजार में सोने के भाव 95,300 रुपये प्रति दस ग्राम जबकि चांदी के भाव 98,000 रुपये किलो के आसपास कारोबार करते दिखे।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का जून वायदा बुधवार को 144 रुपये तेजी के साथ 95,287 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 95,143 रुपये था। इसके बाद सोना वायदा 157 रुपये की तेजी के साथ 95,300 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
एमसीएक्स के आंकड़ों के अनुसार चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही, एमसीएक्स पर चांदी वायदा 274 रुपये तेजी के साथ 97,749 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 97,475 रुपये था। यह 157 रुपये की तेजी के साथ 95,300 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
एजेंल वन नॉन एग्री कमोडिटी एवं करेंसी के विशेषज्ञ प्रथमेश माल्य कमोडिटी विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशकों द्वारा हाल की खरीदारी के कारण सोने में तेजी आई है। यदि अमेरिका-यूरोपीय संघ के बीच तनाव कम होता है, तो इस वजह से सोने और चांदी के भाव तुरंत कम नहीं होंगे। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक जिगर त्रिवेदी ने कहा कि पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद सोने के भाव में उछाल आया है। फेड की कार्यवाही के मिनट आने से पहले बाजार वेट एंड वॉच की स्थिति में है।

