दस दिन में 10 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना, चांदी 33 हजार रुपये गिरी
नई दिल्ली। Gold price Update: सोने-चांदी के वायदा भाव में मंगलवार (28 अक्टूबर) बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों के भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के वायदा भाव 1,18,400 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,46,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव नरमी के साथ कारोबार कर रहे हैं। तकनीकी समस्या के कारण मंगलवार को एमसीएक्स पर वायदा कारोबार दोपहर बाद शुरू हुआ। रोजाना यह सुबह 9 बजे शुरू होता है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 4000 डॉलर प्रति आउंस के नीचे आ गया है। वहीं, घरेलू बाजार में भी सोना सस्ता हुआ है। चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। शादियों के सीजन शुरू होने से पहले सोने और चांदी का भाव कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 851 रुपये की गिरावट के साथ 1,20,106 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,20,957 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 12,757 रुपये की गिरावट के साथ 1,18,200 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,20,106 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,18,352 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
bjarates के डाटा के अनुसार 17 अक्टूबर को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130874 रुपये था। तब से सोमवार की शाम तक गोल्ड की कीमतों में 9797 रुपये की गिरावट आ चुकी है। चांदी तो 33000 रुपये से अधिक की सस्ती हो चुकी है।
14 अक्टूबर को चांदी का भाव 178100 रुपये प्रति किलो था। जोकि सोमवार को घटकर 145031 रुपये पर आ गया। यानी तब से अबतक चांदी की कीमतों में 33069 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1,001 रुपये की गिरावट के साथ 1,42,366 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,43,367 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 3,202 रुपये की गिरावट के साथ 1,40,165 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,43,298 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,39,715 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
कीमतों में क्यों आई गिरावट
घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट के पीछे त्योहारों के सीजन को खत्म होने को माना जा रहा है। जिसकी वजह से ज्वेलरी आदि की डिमांड में कमी आई है। वहीं, इंटरनेशनल मार्केट में गिरावट के पीछे की वजह बदलते वैश्विक हालात हैं। हालांकि, लॉन्ग टर्म में एक्सपर्ट्स गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।

