Gold Price: सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से बाजारों में रौनक खत्म, खरीदारी मंदी पड़ी

0
39

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में शनिवार को तेजी देखने को मिली भारतीय बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 650 रुपये की वृद्धि के साथ 81,453 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 600 रुपये की वृद्धि के साथ 74,683 रुपये पर पहुंच गई।

चांदी की कीमत में 99700 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। जिसमें 1000 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि घरेलू बाजार में शादी ब्याह का मौसम होने की वजह से सोने और चांदी कीमतें बढ़ने के बाद आभूषणों की खरीदारी हो रही है, लेकिन सामान्य खरीदारी धीमी हो गई है। गहनों की खरीदारी करने में एसेट क्लास यानी उच्च वर्ग की ओर से देखने को मिल रही है, जिसमे गोल्ड के साथ डायमंड के आभूषणों की खरीदारी हो रही है।

मुंबई ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य महावीर कोठारी बताते हैं कि सोने की कीमतें बढ़ने के बाद भी खरीदारी बनी हुई है, लेकिन इसकी गति धीमी हो गई है। साल शुरू होने के साथ ही लोगों अच्छी खरीदारी की थी।

क्योंकि जिस तरह की खबरे सोने की कीमतों को लेकर सामने आ रही थी कि सोने कीमतों में तेजी आएगी, इसने साल के पहले दिन की खरीदारी को काफी समर्थन दिया। वे बताते हैं कि शादि ब्याह का सीजन है, इसलिए जो बाजार में खरीदारी हो रही है, वह अनुमान से 20 से 25 प्रतिशत है।

बीडी बैंगल्स के श्रेयस जैन बताते हैं कि सामान्य दिनों की खरीदारी फिलहाल बाजार में नहीं, लेकिन हाई नेटवर्थ वाला वर्ग खरीदारी कर रहा है, जिसमें सोने के साथ वे डायमंड के आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं। मार्च तक काफी शादियां है, जिसकी वजह से बाजार में खरीदारी बनी रहने की संभावना है।

सोने की कीमतों की बात करें तो भविष्य में इसके 80,000 रुपये दस ग्राम तक जाने की उम्मीद है। इसकी वजह वैश्विक घटानएं है। जिसमें ट्रंप की नीतियां का डर है तो साथ ही अनिश्चित महौल भी सोने की कीमतों पर प्रभाव डाल रहा है।

ज्वेलर्स का कहना है कि अगले महीने बजट पेश होने जा रहा है, इसलिए भी बाजार में सुस्ती है। बजट किस तरह की घोषणाएं होती हैं, इस पर बाजार और ग्राहकों की नजर बनी हुई है। हालांकि शादी ब्याह के लिए लोग पुराने गहनों को तोड़कर नए गहनें बनवा रहे हैं, जिसमें उन्हें गहनें की बनवाई देनी पड़ती है और यदि उसमें कुछ बढ़ाना हो तो वे कुछ एक से तीन ग्राम तक ही बढ़ोतरी कर रहे हैं।

होलसेल गोल्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन का कहना है कि भारत में सोना वित्तीय महत्व रखता है। इसकी कीमतें भले ही बढ़े लोगों में यह एक पसंदीदा निवेश बना हुआ है। घरेलू बाजार में शादियों और त्योहारों में विशेषकर इसकी खरीदारी की जाती है। उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में इसकी खरीदारी बढ़ेगी, क्योंकि मार्च से अप्रैल तक अभी शादियों के मुर्हूत हैं।