नई दिल्ली। Gold Price Today: इस सप्ताह के दूसरे दिन सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी लौट आई। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,25,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,56,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 935 रुपये की तेजी के साथ 1,24,789 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,23,854 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,046 रुपये की तेजी के साथ 1,24,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,234 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 2,680 रुपये की तेजी के साथ 1,57,162 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,54,482 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,125 रुपये की तेजी के साथ 1,56,607 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 1,57,413 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,56,301 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 4,133.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,094.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 48.30 डॉलर की तेजी के साथ 4,142.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 51.16 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.03 डॉलर की तेजी के साथ 51.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

