नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंताओं के बीच वैश्विक स्तर पर भारी बिकवाली से सोने के दाम में उछाल आया। बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोना 500 रुपये बढ़कर 99,170 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
लगातार दो सत्रों में पीली धातु की कीमत में 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमतें 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टी की है।

