Gold Price: सोना एक लाख से नीचे, भाव 2400 रु. टूटकर 99200 रुपये पर

0
25

नई दिल्ली। Gold Price Today: सोना एक लाख से नीचे आया, 2400 रुपये टूटकर 99200 रुपये पर पहुंचा भावकमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को दिल्ली में सोने का भाव ऐतिहासिक एक लाख रुपये के स्तर से नीचे आ गया। सोने की कीमत 2,400 रुपये घटकर 99,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। इससे पहले, मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपए की तेजी के साथ 1,01,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

सर्राफा संघ ने बताया कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 3,400 रुपये की भारी गिरावट के साथ 98,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। एक दिन पहले यह सोना सोना 2,800 रुपए उछलकर 1,02,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था।

अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा, “रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद सोने की कीमतों में सुधार आया, क्योंकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी के बाद सुरक्षित निवेश की मांग में नरमी आई कि व्यापार युद्ध के दौरान चीनी वस्तुओं पर लगाए गए भारी शुल्कों को जल्द ही काफी हद तक कम कर दिया जाएगा।”

चांदी की कीमत 700 रुपये बढ़ी
इस बीच, बुधवार को चांदी की कीमत 700 रुपये बढ़कर 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 98,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहते हुए बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर जून डिलीवरी के लिए सोना वायदा 1,435 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,905 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले सत्र में यह 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था।

इसके अलावा, अगस्त अनुबंध की कीमत 1,330 रुपये या 1.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 96,669 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जबकि पिछला बंद भाव 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो एमसीएक्स पर इसका ऐतिहासिक उच्च स्तर है।

टैरिफ की चिंताएं कम होने से सोने के प्रीमियम में नरमी
टैरिफ जुड़ी चिंताएं कम होने के साथ ही सोने के प्रीमियम में कुछ कमी देखी गई। त्रिवेदी ने कहा कि भविष्य में सोने के 94,000-98,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच व्यापक दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। इससे बाजार में अत्यधिक अस्थिरता बनी रहने की आशंका है।

वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना रिकॉर्ड स्तर से पीछे हटकर 50.37 डॉलर या 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 3,330.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। मंगलवार को हाजिर सोना बढ़कर 3,500.33 डॉलर प्रति औंस के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया। एशियाई बाजार में हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 32.90 डॉलर प्रति औंस हो गई।