नई दिल्ली। Gold Silver Price Update: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप कारोबारियों की मुनाफावसूली से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत रिकॉर्ड ऊंचाई से 1,000 रुपये टूटकर 1,06,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी गुरुवार को 1,000 रुपये घटकर 1,05,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं चांदी 500 रुपये गिरकर 1,25,600 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है।
बुधवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 1,07,070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर था। पिछले सत्र में सफेद धातु 1,26,100 रुपये प्रति किलोग्राम के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार में सोने चांदी के भाव लगातार रिकॉर्ड बनाने के बाद अब सुस्त पड़ गए। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। बुधवार को दोनों के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।
खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के भाव 1,05,900 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,23,800 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट आज 695 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,500 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,07,195 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,300 रुपये की गिरावट के साथ 1,05,895 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,06,774 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,05,829 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,07,226 के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत सुस्त रही। मंगलवार को इसके भाव सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 1,876 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,996 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,25,872 रुपये था।
खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,052 रुपये की गिरावट के साथ 1,23,820 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,23,996 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,748 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस सप्ताह 1,26,300 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोना चांदी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है। Comex पर सोना 3,619.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,635.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 46.50 डॉलर की गिरावट के साथ 3,589 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 41.03 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 41.54 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.51 डॉलर की गिरावट के साथ 41.03 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

