Gold Price: ट्रंप के टैरिफ की आग में तप रहा सोना, जानिए क्या हो गए भाव

0
20

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त टैरिफ नीतियों ने दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में चिंता बढ़ा दी है। इस अनिश्चितता के कारण, निवेशकों को सुरक्षित निवेश की तलाश है और यही वजह है कि सोने की चमक बढ़ रही है। यानी यूं कहें कि ट्रंप के टैरिफ की आग में सोना तप रहा है।

सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर गोल्ड (अक्टूबर डिलीवरी) के दाम 0.14% बढ़कर प्रति 10 ग्राम ₹1,01,400 हो गए। वहीं सिल्वर (सितंबर डिलीवरी) 0.58% की तेजी के साथ प्रति किलो ₹1,14,319 पर पहुंच गया।

राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ 7 अगस्त के 21 दिन बाद लागू होगा। इससे अमेरिका द्वारा भारत पर लगाया जाने वाला कुल टैरिफ 50% तक पहुंच जाएगा। इसके अलावा, ट्रंप ने सेकेंडरी सैंक्शन्स लगाने की भी आहट दी है।

अभी स्पष्ट नहीं है कि ये प्रतिबंध सिर्फ भारत पर होंगे या अन्य देश भी इनकी जद में आएंगे। भारत पर टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने संकेत दिया कि चीन पर भी ऐसे ही और प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। विशेषज्ञों को डर है कि ट्रंप की यह आक्रामक टैरिफ नीति अमेरिका और उसके व्यापारिक भागीदार देशों के बीच भयंकर व्यापार युद्ध शुरू कर सकती है, जिससे पूरी दुनिया की आर्थिक वृद्धि को नुकसान पहुंच सकता है।

क्यों बढ़ रहे सोने-चांदी के भाव
पृथ्वी फिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाकर यह संकेत दे दिया है कि जिन देशों के साथ व्यापार समझौता अंतिम नहीं हुआ है, उन पर भी और टैरिफ लग सकते हैं। इस अनिश्चितता के कारण निवेशक सोना-चांदी खरीद रहे हैं, जिससे उनके दाम बढ़ रहे हैं।

जैन के अनुसार, सोना अभी अपने लंबे रेजिस्टेंस स्तर $3,454 प्रति ट्रॉय औंस के करीब कारोबार कर रहा है। अगर कीमतें क्लोज होने के समय इस स्तर को पार करके ऊपर टिक जाती हैं, तो यह $3,480 से $3,509 प्रति ट्रॉय औंस तक जा सकती हैं।