Gold Price: चांदी तीन दिन में 34368 रुपए महंगी और सोना 5030 रुपये उछला

0
9

नई दिल्ली। Gold Silver Price : सर्राफा बाजारों में आज बुधवार को भी चांदी के भाव में भारी उछाल है। जबकि, सोने में भी दमदार बढ़त है। चांदी एक झटके में जहां 14143 रुपये उछली वहीं, सोना 1868 रुपये महंगा हुआ है। इस उछाल के साथ ही चांदी केवल 3 दिन में ही ₹34368 उछली और सोना ₹5030 चढ़ा है। जबकि, इस नए साल के महज 14 दिनों में 46755 रुपये उछल चुकी है। जबकि, सोना 8957 रुपये महंगा हुआ है।

आज चांदी का भाव बिना जीएसटी 277175 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जीएसटी समेत चांदी का भाव अब 285490 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। जबकि, 24 कैरेट गोल्ड का रेट अब जीएसटी समेत 146416 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। बिना जीएसटी आज सोने के भाव 142152 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले।

मंगलवार को चांदी बिना जीएसटी 263032 रुपये पर बंद हुई। इसी तरह सोना बिना जीएसटी 140284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बिना जीएसटी सोना और चांदी दोनों ऑल टाइम हाई पर हैं।

यह रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर 12 बजे वाला है।

कैरेट के हिसाब से गोल्ड के भाव
आज 23 कैरेट गोल्ड भी 1861 रुपये बढ़कर 141583 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 145830 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज नहीं जुड़ा है।

22 कैरेट गोल्ड के रेट
22 कैरेट गोल्ड 1711 रुपये महंगा होकर 130211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जीएसटी संग यह 134117 रुपये है।

क्यों बढ़ रहे रेट
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वेनेजुएला के राष्ट्रपति को पकड़ने, ग्रीनलैंड को लेने की उनकी नई धमकियों और ईरान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों से वहां की इस्लामी सरकार गिर सकती है। ये ऐसे कारण हैं, जिनसे सोने को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, चांदी सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों और इलेक्ट्रॉनिक्स में जरूरी है। इन सेक्टर्स के तेजी से बढ़ने से चांदी की मांग में भारी इजाफा हुआ है।