Gold Price: चांदी की कीमतों में चमक लौटी, सोने में भी उछाल, जानिए आज के भाव

0
7

नई दिल्ली। लगातार दो सत्रों में भारी मुनाफावसूली के बाद शुक्रवार को कमोडिटी बाजार में चांदी की कीमतों में फिर से जोरदार वापसी दिखी। वैल्यू बाइंग (निचले स्तर पर की गई खरीदारी) के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी की वायदा कीमतों में 2 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। वहीं, वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच सोने की कीमतों में भी तेजी दिखी।

शुक्रवार को एमसीएक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी का वायदा भाव 5,898 रुपये या 2.42 प्रतिशत की उछाल के साथ 2,49,222 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले गुरुवार को चांदी 2,43,324 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। यह तेजी महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि पिछले दो कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। चांदी ने मंगलवार को 2,58,811 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से 15,487 रुपये या 6 प्रतिशत तक नीचे गिरी थी। शुक्रवार की खरीदारी ने इस गिरावट को काफी हद तक पाट दिया है।

चांदी के साथ-साथ सोने में भी तेजी दिखी। एमसीएक्स पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 783 रुपये या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,38,525 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मजबूती का रुख रहा।

कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 21.74 डॉलर या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 4,482.44 डॉलर प्रति औंस हो गया। रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के अनुसार, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका में आने वाले प्रमुख रोजगार आंकड़ों के चलते निवेशकों की नजर सोने पर टिकी है, जिससे कीमतें 4,480 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर हैं।

वैश्विक बाजारों में भी चांदी ने शानदार प्रदर्शन किया। मार्च कॉन्ट्रैक्ट 2.82 डॉलर या 3.76 प्रतिशत बढ़कर 77.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। ऑगमोंट की रिसर्च हेड रेनिशा चेनानी ने बताया कि गुरुवार को प्रमुख कमोडिटी सूचकांकों में सालाना रिबैलेंसिंग के कारण चांदी में 5 प्रतिशत की गिरावट आई।

इसके चलते अरबों डॉलर के वायदा अनुबंध बेचे गए थे। तकनीकी रूप से, चांदी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपने पिछले शिखर 82.6 डॉलर प्रति औंस का परीक्षण किया था, इससे ‘डबल टॉप फॉर्मेशन’ बना।

चेनानी के मुताबिक, “हमने 74 डॉलर तक मुनाफावसूली देखी है। यदि यह गिरावट बढ़ती है, तो अगला सपोर्ट 70 डॉलर और 68.50 डॉलर पर है। हालांकि, अगर कीमतें पिछले शीर्ष को तोड़ती हैं, तो अगला लक्ष्य 84 डॉलर और 88.5 डॉलर प्रति औंस होगा।”