नई दिल्ली। Gold Silver Price Today: कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के बाद सोने-चांदी के भाव में नरमी देखी गई। बुधवार को राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 300 रुपये टूटकर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।
99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 250 रुपए की गिरावट के साथ 98,050 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर आ गया। वहीं, चांदी की कीमत भी 1,100 रुपये की गिरावट के साथ 1,03,100 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई।
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 3,322.56 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि ईरान और इस्राइल के बीच युद्ध विराम की घोषणा के बाद भू-राजनीतिक चिंताओं के कम होने से सुरक्षित निवेश की मांग कम हो गई। इससे सोने की कीमतें दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गईं।
फेडरल बैंक के चेयरमैन पर निवेशकों की नजर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निवेशक अगले प्रमुख कारकों की प्रतीक्षा करेंगे। इसमें अमेरिकी फेडरल बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की गवाही। साथ ही, अमेरिकी जीडीपी डेटा और कोर पीसीई मूल्य सूचकांक शामिल हैं, जो फेड के ब्याज दर परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण संकेतक हैं।

