Gold Price: एमसीएक्स पर सोने-चांदी के भाव में उछाल, जानिए आज की कीमतें

0
8

नई दिल्ली। Gold Silver Prices Today : मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज, सोमवार 10 नवंबर को सुबह के सौदों में सोने के दाम में एक प्रतिशत से ज्यादा और चांदी के दाम में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह उछाल वैश्विक बाजारों में सकारात्मक माहौल और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने एक और ब्याज दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों की वजह से आया।

सुबह लगभग 9:05 बजे, MCX गोल्ड के दिसंबर फ्यूचर्स के भाव 1.04 प्रतिशत बढ़कर 1,22,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। उसी समय, MCX सिल्वर के दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट्स 1.76 प्रतिशत चढ़कर 1,50,325 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहे थे।

अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने के दाम में काफी गिरावट आई थी। लेकिन, अब पीली धातु में ताजा गति अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेहत को लेकर बढ़ती चिंताओं और दिसंबर में अमेरिकी फेड की एक और ब्याज दर कटौती की बढ़ती उम्मीदों की वजह से आई है।

नवीनतम आंकड़े दिखाते हैं कि अमेरिकी सरकार के शटडाउन के रविवार को 40वें दिन तक खिंच जाने से अमेरिकी रोजगार बाजार और उपभोक्ता विश्वास में काफी कमजोरी आई है। यह अमेरिकी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा शटडाउन है।

मेहता इक्विटीज के राहुल कलंतरी ने बताया कि अमेरिकी सरकार का शटडाउन रिकॉर्ड समय तक चलने से व्यापक आर्थिक संभावनाओं को लेकर चिंता बढ़ी है, जिसने निवेशकों के सुरक्षित जगहों पर पनाह लेने की मांग को फिर से बढ़ा दिया है। साथ ही डॉलर इंडेक्स भी नरम पड़ा है, जिससे सोने-चांदी के दामों को और सहारा मिला है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आंकड़ों से पता चलता है कि सरकार और रिटेल सेक्टर में नुकसान से अक्टूबर में नौकरियां गईं, वहीं कंपनियों द्वारा लागत कम करने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को अपनाने से छंटनी के मामलों में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, अमेरिकी सरकार के शटडाउन के आर्थिक प्रभाव को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच नवंबर की शुरुआत में अमेरिकी उपभोक्ता विश्वास लगभग साढ़े तीन साल के अपने निचले स्तर पर पहुंच गया।

रोजगार बाजार के रुझान संकेत दे रहे हैं कि अमेरिकी फेड अपनी दिसंबर बैठक में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक, व्यापारी दिसंबर में फेड की दर कटौती की 67 प्रतिशत संभावना देख रहे हैं।

रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच सोना एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। उन्होंने कहा कि MCX गोल्ड दिसंबर की कीमत 1,22,000 रुपये के सहारे के साथ 1,22,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

निवेशकों को सलाह
विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। उनका सुझाव है कि निवेशकों को दाम गिरने (डिप) पर इनकी खरीदारी करनी चाहिए।

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा कि इस हफ्ते अमेरिकी महंगाई के आंकड़े और शटडाउन खत्म होने को लेकर अनिश्चितता के चलते डॉलर इंडेक्स और वैश्विक वित्तीय बाजारों में उतार-चढ़ाव के बीच सोने-चांदी के दाम अस्थिर रह सकते हैं।

जैन ने सलाह दी कि जब तक सोना और चांदी अपने सपोर्ट लेवल (क्रमशः 1,17,700 रुपये और 1,44,000 रुपये) से ऊपर बने हुए हैं, तब तक गिरावट पर इन्हें खरीदना जारी रखना चाहिए। उन्होंने आज के सत्र के लिए सोने-चांदी के संभावित सपोर्ट और प्रतिरोध स्तर भी बताए।