Silver: सोने के बाद चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर खुले, जानिए आज के भाव

0
12

नई दिल्ली Gold and Silver price : सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार (12 सितंबर) को तेजी देखी जा रही है। चांदी के भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में सोने के भाव 1,09,500 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,28,100 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

सोने के वायदा भाव की शुरुआत शुक्रवार को तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 371 रुपये की तेजी के साथ 1,09,352 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,08,981 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 531 रुपये की तेजी के साथ 1,09,512 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,09,540 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,09,351 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने मंगलवार को 1,09,840 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

चांदी रिकॉर्ड स्तर पर
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 661 रुपये की तेजी के साथ 1,27,599 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,26,938 रुपये था।खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,188 रुपये की तेजी के साथ 1,28,126 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,28,294 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,27,599 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने आज 1,28,294 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी चमके
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई, लेकिन बाद में इनके भाव चढ़ गए। Comex पर सोना 3,672.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,673.60 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 16.80 डॉलर की तेजी के साथ 3,690.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोने के भाव ने 3,715 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 42.05 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 42.14 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.38 डॉलर की तेजी के साथ 42.53 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।