GATE 2026 की तारीखें घोषित; 25 से होगा पंजीकरण, 7 से 15 फरवरी के बीच एग्जाम

0
12

नई दिल्ली। GATE 2026 : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग 2026 के लिए वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in. लॉन्च कर दी है।

घोषित कार्यक्रम के अनुसार, एमटेक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (GOAPS) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। संस्थान 7 से 15 फरवरी तक परीक्षाएं (GATE 2026 Exam Date) आयोजित करेगा। परिणाम 19 मार्च को घोषित किया जाएगा।

GATE 2026 Schedule: गेट परीक्षा का कार्यक्रम

घटनादिनतारीख
पंजीकरण शुरूसोमवार25 अगस्त, 2025
बिना विलंब शुल्क आवेदन करने की अंतिम तिथिबृहस्पतिवार25 सितंबर, 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथिसोमवार6 अक्तूबर, 2025
परीक्षा तिथियांशनिवार07 फरवरी, 2026
रविवार08 फरवरी, 2026
शनिवार14 फरवरी, 2026
रविवार15 फरवरी, 2026
परिणामबृहस्पतिवार19 मार्च, 2026

कौन कर सकता है आवेदन?
वे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी भी स्नातक डिग्री कार्यक्रम के तीसरे या उच्चतर वर्ष में अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/वास्तुकला/विज्ञान/वाणिज्य/कला/मानविकी में कोई भी सरकारी अनुमोदित डिग्री कार्यक्रम पूरा कर लिया है, वे GATE 2026 परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं।

आवेदन शुल्क
गेट 2026 के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीकरण 6 अक्तूबर, 2025 को बंद हो जाएंगे। आवेदन शुल्क का विवरण इस प्रकार है

  • महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और दिव्यांगजन (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवार 1,000 रुपये पंजीकरण शुल्क देकर अपना आवेदन जमा कर सकेंगे। विलंब शुल्क के मामले में शुल्क 1,500 रुपये होगा।
  • विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। विलंब शुल्क के मामले में शुल्क 2,500 रुपये होगा।

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवारों का इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी में विभिन्न स्नातक स्तर के विषयों की समझ के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को कई संस्थानों में इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला और मानविकी की विभिन्न शाखाओं में स्नातकोत्तर, प्रत्यक्ष डॉक्टरेट और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश लेने का अवसर मिलेगा।

आधिकारिक ब्रोशर के अनुसार, कई कॉलेज और संस्थान बिना शिक्षा मंत्रालय की छात्रवृत्ति के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी गेट स्कोर का उपयोग करते हैं। इसके अलावा, कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) भी भर्ती के लिए गेट स्कोर का उपयोग करते हैं।