नई दिल्ली। मोटोरोला कंपनी (Motorola Company) ने आज अपनी G Series से एक और नया स्मार्टफोन Moto G32 लॉन्च कर दिया है। उम्मीद है यह फोन भारत में भी जल्द लॉन्च होगा।
फीचर्स
- डिस्प्ले – इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन है जिससे Full HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।
- प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में 2.4 GHZ वाला Qualcomm Snapdragon 680 ओक्टा कोर प्रोसेसर लगाया है।
- कैमरा – मोटो G32 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है। इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
- ओएस – यह फोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लॉन्च हुआ है।
- स्टोरेज- इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है।
- बैटरी- इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है। इसके साथ ही 30 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है।
- Stereo Speakers: इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले Stereo Speakers लगे हुए हैं। इसके साथ ही ब्लूटूथ, वाई फ़ाई,3.5 mm जैक जैसे सभी फीचर भी शामिल हैं। इसका वजन 184 ग्राम है।
- कलर- यह फोन Mineral Gray और Satin Silver कलर के साथ पेश किया गया है।
कीमत- भारतीय मुद्रा में इस फोन की कीमत करीब 17,000 रुपये है।

