Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 699 अरब डॉलर रहा

0
11

नई दिल्ली। Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अक्तूबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 27.6 करोड़ डॉलर घटकर 699.96 अरब डॉलर रह गया। पिछले रिपोर्टिंग सप्ताह में समग्र भंडार 2.3 अरब डॉलर घटकर 700.236 अरब डॉलर हो गया था।

विदेशी मुद्रा आस्तियां घटी
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार का एक प्रमुख घटक, विदेशी मुद्रा आस्तियां 4.049 अरब डॉलर घटकर 577.708 अरब डॉलर हो गईं। विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।

स्वर्ण भंडार बढ़ा
आरबीआई ने कहा कि सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार 3.753 अरब डॉलर बढ़कर 98.77 अरब डॉलर हो गया। शीर्ष बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 25 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.814 अरब डॉलर हो गए। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित स्थिति भी 40 लाख डॉलर घटकर 4.6669 अरब डॉलर हो गई।