Forex Reserve: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 702 अरब डॉलर के पार

0
23

नई दिल्ली। Forex Reserve:भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 27 जून को समाप्त के दौरान 4.84 अरब डॉलर बढ़कर 702.78 अरब डॉलर हो गया। पिछले समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.01 अरब डॉलर घटकर 697.93 अरब डॉलर रह गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सितंबर 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.885 बिलियन अमरीकी डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था।

शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा आस्तियों में डॉलर के मुकाबले यूरो, पाउंड और येन जैसी अन्य मुद्राओं के उतार-चढ़ाव का भी असर शामिल होता है।

सोने का भंडार घटकर 84.5 अरब डॉलर
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि सप्ताह के दौरान सोने का भंडार 1.23 अरब डॉलर घटकर 84.5 अरब डॉलर रह गया। केंद्रीय बैंक ने कहा कि स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (एसडीआर) 158 मिलियन अमेरिकी डॉलर बढ़कर 18.83 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित स्थिति भी 17.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.62 अरब डॉलर हो गई।