EPL-3: झालावाड़ फाइटर्स ने जीता खिताब, कोटा नाइट वॉरियर्स उपविजेता रही

0
13

कोटा। इंजीनियर प्रीमियर लीग के तहत् रविवार को नयापुरा स्थित जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला गया। इससे पहले सेमी फाइनल मुकाबले भी जबरदस्त रोमांचक हुए। वहीं फाइनल में शानदार खेल दिखाते झालावाड़ फाइटर्स ने मैच को 98 रन से जीतकर खिताब अपने नाम किया।

जबकि दमदार खेल दिखाते हुए कोटा नाइट वॉरियर्स उपविजेता रही। दोनों टीमों के खेल, अनुशासन और संघर्ष ने दर्शकों का दिल जीत लिया। नाबाद रहकर 115 रन बनाने वाले भानुप्रताप सिंह को मेन ऑफ द मैच चुना गया। बेस्ट बॉलर आकाश फौजदार रहे। मैन ऑफ द सीरीज महेंद्र कुमार रहे।

मुख्य अतिथि इंजीनियर पीसी मीणा और राजस्थान कौंसिल ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स के प्रदेश अध्यक्ष इंजी डीपी चौधरी, टूर्नामेंट के मुख्य संयोजक नागेंद्र और महेंद्र ने विजेता टीम के कप्तान ऋषिकेश मीणा एवं उपविजेता कप्तान अतुल मीणा को ट्रॉफियाँ प्रदान कीं।

पीसी मीणा ने कहा कि अभियंताओं की एकता, सौहार्द, फिटनेस और टीम भावना को बढ़ाने के लिए ईपीएल-3 अत्यंत सफल और प्रेरणादायक आयोजन रहा है। डीपी चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट कौशल, अनुशासन और खेल भावना से ईन्जीनियर्स प्रीमियर लीग कोटा संभाग का सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग स्पोर्ट्स आयोजन बन गया है।