मुम्बई। सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले मार्केटिंग सीजन के आरंभिक 11 महीनों में यानी नवम्बर 2024 से सितम्बर 2025 के दौरान देश में करीब 143 लाख टन खाद्य तेल का आयात हुआ जो 2023-24 सीजन की इसी अवधि के आयात 148 लाख टन से 5 लाख टन या 3 प्रतिशत कम रहा। अक्टूबर 2024 की तुलना में अक्टूबर 2025 के दौरान खाद्य तेलों के आयात में और भी कमी आने की संभावना है।
एक अग्रणी उद्योग व्यापार विश्लेषक के अनुसार 2023-24 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन (नवम्बर-अक्टूबर) के दौरान देश में कुल मिलाकर 159.60 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जबकि 2024-25 के मार्केटिंग सीजन में यह करीब 7 लाख टन घटकर 152.60 लाख टन पर अटक जाने की संभावना है।
इस विश्लेषक ने अक्टूबर 2025 के दौरान खाद्य तेलों का आयात घटकर 12.80 लाख टन रह जाने का अनुमान लगाया है जो सितम्बर के आयात 16 लाख टन से 3.20 लाख टन कम है। अक्टूबर 2024 के मुकाबले अक्टूबर 2025 में खाद्य तेल का आयात करीब 10 प्रतिशत कम होने की संभावना है।
अक्टूबर 2025 तथा 2024-25 के सम्पूर्ण मार्केटिंग सीजन के दौरान देश में हुए खाद्य तेलों के सकल आयात का विश्वसनीय विवरण सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सी) द्वारा अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा और तब वास्तविक स्थिति सामने आएगी लेकिन आरंभिक संकेतों से प्रतीत होता है कि 2023-24 सीजन की तुलना में 2024-25 सीजन के दौरान खाद्य तेलों के आयात में 5-7 लाख टन की गिरावट आ सकती है।

