Dry fruits: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से सूखे मेवों का आयात प्रभावित

0
56

नई दिल्ली। Dry fruits Price: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव एवं युद्ध जैसे हालात के कारण अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते (सीमा सड़क मार्ग से) भारत में सूखे मेवों का आयात बुरी तरह प्रभावित होने की आशंका है।

समझा जाता है कि बाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तानी सीमा में लगभग 30 ट्रकों पर सूखे मेवों का स्टॉक अटका हुआ है जिसे अफगानिस्तान से भारत के लिए भेजा गया है। लेकिन बॉर्डर को बंद कर दिए जाने से इन ट्रकों को भारत की सीमा में प्रवेश करने का अवसर नहीं मिल रहा है। ट्रक वाले आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों से इजाजत मांग रहे हैं।

व्यापार विश्लेषकों का कहना है कि भारत में अगले कुछ महीनों तक घरेलू मांग एवं जरूरत को पूरा करने के लिए सूखे मेवों का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है इसलिए लग्नसरा एवं मांगलिक उत्सवों के सीजन में इसका कोई अभाव महसूस नहीं होगा।

लग्नसरा का सीजन लगभग शुरू हो चुका है। विदेशों से समुद्री मार्ग एवं हवाई मार्ग से सूखे मेवों का आयात जारी है। अफगानिस्तान से आयात अटकने लगा है लेकिन जल्दी ही दुबई के रास्ते आयात आरंभ हो सकता है। इससे खर्च कुछ बढ़ जाएगा। इसका असर अगस्त से आरंभ होने वाले त्यौहारी सीजन के दौरान पड़ सकता है और उस समय सूखे मेवों का घरेलू बाजार भाव कुछ ऊंचा हो सकता है।

अफगानिस्तान से सड़क मार्ग के जरिए ड्राई फ्रूट्स की खेपों को भारत पहुंचने में करीब तीन-चार दिन का समय लगता है जबकि अफगानिस्तान से समुद्री मार्ग से इन खेपों को भारत पहुंचने में लगभग एक माह तक का समय लग सकता है

क्योंकि इसे पहले ईरान भेजा जाएगा, वहां से दुबई भेजा जाएगा और फिर दुबई से भारत के लिए रवाना किया जाएगा। शिपमेंट की यह लम्बी प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से आयात खर्च और समय को बढ़ा देगी।

अप्रैल में सूखे मेवों की घरेलू मांग कमजोर रही मगर मई से उत्तरी भारत में वेडिंग सीजन चालू होगा और तब ड्राई फ्रूट्स की खपत बढ़ेगी। अफगानिस्तान से माल को भेने में लम्बा समय लगने पर सूखे मेवों की क्वालिटी प्रभावित हो सकती है।

अंजीर और मुनक्का पर इसका विशेष असर पड़ सकता है। अफगानिस्तान से भारत में करीब 2000 टन सूखे मेवों का वार्षिक आयात होता है। मामरा बादाम, पिस्ता, पिसौरी, सूखा अंजीर तथा काला एवं हरा मुनक्का का भारत में अफगानिस्तान से भारी मात्रा में आयात किया जाता है।