Dandiya Festival: माहेश्वरी नवोदिता मंडल का डांडिया महोत्सव 26 व 27 सितंबर को

0
366

कोटा। माहेश्वरी समाज कोटा के अंतर्गत माहेश्वरी नवोदिता मंडल द्वारा नवोत्सव 2025, डांडिया महोत्सव 26 व 27 सितंबर को श्रीनाथपुरम स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जाएगा। आज इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपाध्यक्ष राजेशकृष्ण बिरला ने कार्ड और पोस्टर का विमोचन किया।

इस विमोचन में माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष कृष्णगोपाल जाखेटिया, मंत्री रामचरण धूत, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, उपाध्यक्ष मधु बाहेती, पूर्वी प्रदेश माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष अविनाश अजमेरा, संरक्षिका अंजना शारदा, सुनीता मूंदड़ा, पूजा मालपानी, महिला मंडल सचिव सरिता मोहता आदि उपस्थित थीं।

राजेशकृष्ण बिरला ने सोमवार को पत्रकारों कोबताया कि महिला मंडल कोटा के सानिध्य में समाज की युवतियों द्वारा संचालित माहेश्वरी नवोदिता मंडल पिछले 30 वर्षों से नवोत्सव डांडिया का आयोजन करता आ रहा है, जिसमें हर वर्ष एक अलग ही थीम के साथ यह आयोजन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि समाज के युवक, युवतियां, बच्चों, महिलाओं, पुरुषों तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग अलग राउंड के साथ डांडिया होते हैं। माता अम्बे की आरती के साथ परिवार, समाज और देश की समृद्धि और उन्नति की कामना करते है।

माहेश्वरी नवोदिता मंडल की अध्यक्ष उत्कर्षा लखोटिया व सचिव वैशाली खुवाल ने बताया कि नवोत्सव 2025 के डांडिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा पश्चिमांचल ( उपाध्यक्ष) राजेशकृष्ण बिरला होंगे। दो दिवसीय इस कार्यक्रम में समाज के ही प्रबुद्धजनों द्वारा ही सभी राउंड्स के प्रायोजक और पुरस्कार प्रायोजक में सहयोग रहता है।

संरक्षिकाअंजना शारदा ने बताया कि 26 तारीख को थीम क्रीम /व्हाइट ड्रेस रहेगी और इस दिन अट्रैक्शन राउंड में 6 प्रतिभागी मिलकर फ्री हैंड गरबा रास करेंगे तथा 27 तारीख का अट्रैक्शन पारंपरिक गुजराती परिधान रहेगा। इस दिन ग्रैंड नवोत्सव राउंड भी विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। संरक्षिका पूजा मालपानी व सुनीता मूंदड़ा ने बताया की किड्स ,जूनियर, सीनियर्स, कपल और मस्ती वाले राउंड भी रहेंगे जिसमें सरप्राइज गिफ्ट भी निकाले जाएंगे l