Dalal Street: क्या इस दिवाली फिर चमकेगा दलाल स्ट्रीट, जानिए मार्केट एक्सपर्ट से

0
9

नई दिल्ली। Muhurat Trading 2025: दिवाली के शुभ अवसर पर इस साल भी दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) रौनक से भरने जा रहा है। हर साल की तरह इस बार भी निवेशक नए संवत 2082 की शुरुआत मुहूर्त ट्रेडिंग से करेंगे।

यह विशेष सत्र निवेशकों के लिए न केवल परंपरा का हिस्सा है, बल्कि नए साल की शुभ शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो दिवाली के दिन होने वाले इस ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने ज्यादातर बार बढ़त दर्ज की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार भी बाजार में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है, क्योंकि मौजूदा आर्थिक माहौल सुधार के संकेत दे रहा है।

कब और कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग की तारीख 21 अक्टूबर 2025 तय की है। मंगलवार के दिन निवेशक दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक इस विशेष सत्र में ट्रेडिंग कर सकेंगे। यह सत्र दिवाली के दिन आयोजित होता है और इसे पारंपरिक रूप से शुभ माना जाता है। पिछले साल यह ट्रेडिंग 1 नवंबर 2024 को शाम 6 से 7 बजे तक हुई थी। इस साल का यह सत्र नए विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक भी होगा, जो हिंदू पंचांग के अनुसार नए वर्ष का शुभारंभ दर्शाता है।

क्या पिछले सालों में भी रही बाजार में चमक

संवत वर्षतारीखसेंसेक्स बढ़तनिफ्टी बढ़त
207714 नवंबर 2020+195 अंक (0.45%)+60 अंक (0.47%)
20784 नवंबर 2021+296 अंक (0.49%)+88 अंक (0.49%)
207924 अक्टूबर 2022+525 अंक (0.88%)+155 अंक (0.88%)
208012 नवंबर 2023+355 अंक (0.55%)+100 अंक (0.52%)
20811 नवंबर 2024+335 अंक (0.42%)+99 अंक (0.41%)

अगर पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें, तो हर बार सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए हैं।