CUET PG 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कब होंगे एग्जाम

0
7

नई दिल्ली। CUET PG Exam 2026 Registration: पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) के रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है।

सीयूईटी पीजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक महीने तक चलेगी। स्टूडेंट्स एनटीए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.nic.in/cuet-pg या www.nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

CUET PG क्या है
CUET PG, एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है जो हर साल हिस्सा लेने वाले संस्थानों द्वारा दिए जाने वाले पोस्टग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है। CUET PG स्कोर सिर्फ एक साल के लिए वैलिड होते हैं। CUET स्कोर के
आधार पर छात्रों को पीजी कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।

मार्च में होगा एग्जाम
एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें घोषित कर दी हैं। जारी शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 रात 11.50 बजे तक चलेंगे। करेक्शन विंडो 18 से 20 जनवरी 2026 तक खुलेगी। सीयूईटी पीजी एग्जाम मार्च 2026 में आयोजित किया जाएगा। सब्जेक्ट वाइज डेटशीट परीक्षा से उचित समय पहले जारी कर दी जाएगी।

CUET PG 2026 की महत्वपूर्ण तारीखें

  • ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की तारीख: 14 दिसंबर 2025-14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
  • करेक्शन विंडो: 18-20 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
  • सीयूईटी पीजी परीक्षा कब: मार्च 2026
  • ऑनलाइन अप्लाई लिंक https://exams.nta.nic.in/cuet-pg
  • NTA हेल्पडेस्क: 011-40759000/011-69227700/[email protected]

CUET PG की जरूरी बातें

परीक्षा का तरीकाCUET PG परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।
सिलेबसCUET PG का परीक्षा सिलेबस मौजूदा एकेडमिक स्टैंडर्ड के हिसाब से बदला जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उम्मीदवारों का टेस्ट संबंधित टॉपिक पर हो।
मार्किंग स्कीमहर सही जवाब के लिए, उम्मीदवारों को +4 अंक मिलेंगे, और हर गलत जवाब के लिए -1 अंक काटा जाएगा।
विषय चयनछात्र दिए गए सभी विकल्पों में से केवल 4 डोमेन विषय चुन सकते हैं।
समयCUET PG परीक्षा का समय पिछले 105 मिनट से घटाकर प्रति विषय 90 मिनट कर दिया गया है।
जनरल टेस्टअब जनरल टेस्ट देना अनिवार्य नहीं है, छात्रों को उन कॉलेजों के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जांच करनी होगी जिनमें वे आवेदन करना चाहते हैं, जिसके अनुसार वे जनरल टेस्ट दे सकते हैं।
फॉर्म फीसजनरल कैटेगरी के लिए आवेदन फीस में 1400 रुपये और विदेशी छात्रों के लिए 7000 रुपये है।
CUET PG परीक्षा का माध्यमद्विभाषी

CUET PG 2026 fee: कितनी है फीस

श्रेणीआवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक के लिए)अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर)
सामान्य₹ 1400₹700
Gen-EWS*/ OBC-NCL**₹ 1200₹600
अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ थर्ड जेंडर₹ 1100₹600
दिव्यांग व्यक्ति PwD/ PwBD₹1000₹600
भारत के बाहर₹7000₹3500
नोट-नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / UPI के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन में एकीकृत पेमेंट गेटवे का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करें।

बता दें कि हर साल करीब 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। इस साल भी लाखों स्टूडेंट्स इस एंट्रेंस एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। स्टूडेंट्स का सलाह दी जाती है कि इस एंट्रेंस एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।