CMAT 2026 के एडमिट कार्ड जारी, इस तरीके से करें डाउनलोड

0
2

नई दिल्ली। CMAT 2026 Admit Card : देश के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में एमबीए (MBA) और पीजीडीएम (PGDM) कोर्सेज में प्रवेश पाने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं।

जिन उम्मीदवारों ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट examinationservices.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा भारत भर के विभिन्न अनुमोदित संस्थानों में मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में दाखिले का एक बड़ा जरिया है।

CMAT 2026 Admit Card Direct Link

परीक्षा की तिथि और केंद्र की जानकारी
NTA द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, CMAT 2026 परीक्षा का आयोजन 25 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में बने केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड पर छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा के दौरान पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें।

एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CMAT पर जाएं।
  2. होमपेज पर मौजूद “CMAT 2026 Admit Card Download” लिंक पर क्लिक करें।
  3. अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
  4. स्क्रीन पर दिए गए सुरक्षा पिन को भरें और सबमिट बटन दबाएं।
  5. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए कम से कम दो प्रिंटआउट निकाल लें।

परीक्षा के दिन के लिए जरूरी नियम
परीक्षा केंद्र पर किसी भी परेशानी से बचने के लिए छात्रों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • अनिवार्य डॉक्यूमेंट: परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक वैलिड ओरिजनल फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट) साथ ले जाना अनिवार्य है।
  • समय का पालन: छात्रों को उनके एडमिट कार्ड पर बताए गए रिपोर्टिंग समय पर ही पहुंचना चाहिए। गेट बंद होने के समय के बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • वर्जित वस्तुएं: मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना सख्त मना है।