नई दिल्ली। CMA Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंसी ऑफ इंडिया ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। आपको बता दें कि यह रिजल्ट दिसंबर सेशन का है। आज 11 फरवरी को नतीजे जारी किए गए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इंटर और फाइनल एग्जाम दिए थे वो आधिकारिक वेबसाइट ICMAI.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीएमए का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पता होना चाहिए। रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, विषय, क्वालीफिकेशन स्टेट्स, पास पर्सेंटेज की जानकारी है। आपको बता दें कि आईसीएएआई की परीक्षाएं दिसंबर 2024 में आयोजित की गई थी। दिसंबर 2024 इंटरमीडिएट परीक्षा में इंटरमीडिएट ग्रुप 1 एग्जाम में 16.10 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
कुल 29,349 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था और सिर्फ 4725 ही पास हो पाए हैं। इसके अलावा ग्रुप टू में 13381 बैठे थे और इनमें से सिर्फ 3839 पास हुए हैं। फाइनल एग्जाम में ग्रुप 1 में 8814 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और 1297 ही पास हुएहैं। वहीं ग्रुप 2 में 5431 बैठे थे और 2767 पास हुएहैं।
इंटर और फाइनल के एग्जाम 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। इस एग्जाम को पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 40 फीसदी अंक हर विषय में होने चाहिए।
पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल के पास फीसदी की बात करें तो इंटरमीडिएट ग्रुप 1 एग्जाम में 11.06 पास फीसदी गया था। वहीं ग्रुप टू में 28.87 पास फीसदी गया था। फाइनल में ग्रुप 1 में 14.38 फीसदी और ग्रुप 2 में 14.02 फीसदी पास फीसदी रहा था। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप नतीजे चेक कर सकते हैं।
सीएमए रिजल्ट दिसंबर 2024 ऐसे चेक करें
- ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं
- स्टूडेंट्स’ टैब पर क्लिक करें।
- ‘स्टूडेंट्स कनेक्ट पोर्टल’ पर जाएं और ‘एग्जाम’ टैब चुनें।
- सीएमए दिसंबर 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड सब्मिट करें।

