CMA इंटर व फाइनल परीक्षा में कोटा से पास छात्रों का किया सम्मान

0
35

फाइनल परीक्षा में 8 छात्र एवं इंटरमीडिएट में 16 विद्यार्थी कंपलीट पास

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कोलकता द्वारा कॉस्ट एंड मैनेजमेंट कोर्स की दिसम्बर-2024 टर्म की आयोजित इंटरमीडिएट एवं फाइनल परीक्षा में कोटा चैप्टर से पास विद्यार्थियों का बुधवार को सीएमए भवन, कोटा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

चेयरमैन सीएमए राजेन्द्र नाटाणी ने बताया कि कोटा से फाइनल परीक्षा में 8 छात्र कंपलीट एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 16 विद्यार्थी कंपलीट पास हुए। संस्था के डायरेक्टर, कोचिंग सीएमए मुकुट सोंखिया ने प्रोग्राम को कोआर्डिनेट किया। चैप्टर सेक्रेटरी सीएमए तपेश माथुर ने बताया कि कोटा से फाइनल का 29 प्रतिशत एवं इंटरमीडिएट का 23 प्रतिशत रिजल्ट रहा।

वसुदा तोड़वाल सम्मानित
कार्यक्रम में नार्थन इंडिया रीजनल कॉउन्सिल के वाईस चेयरमैन सीएमए सत्यनारायण मित्तल भी उपस्थित रहे एवं उन्होंने कैरियर प्लानिंग एवं सीएमए टारगेट सक्सेज पर मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार से बताया। सीएमए फाइनल परीक्षा में कोटा से आल इंडिया 29वी रेंक प्राप्त करने पर वसुदा तोड़वाल को सम्मानित किया।

प्रोग्राम में सीएमए रामप्रसाद व्यास, सीएमए जगदीश सारदा, सीएमए पूर्वा अग्रवाल, सीएमए अनिता दरगड़, सीएमए कुंजबिहारी भावनानी एवं सीएमए राजीव अग्रवाल आदि ने सहभागिता की। प्रोग्राम में करीब 48 विद्याथिर्यों, अभिवावकों एवं मेम्बर्स ने सहभागिता की।