Citroen C3 का स्पोर्ट एडिशन 7 लाख से कम कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए खासियत

0
16

नई दिल्ली। Citroen C3 Sport Edition: सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर हैचबैक C3 का नया स्पोर्ट एडिशन लॉन्च किया है। ग्राहकों को नए एडिशन में नया कलर ऑप्शन, स्पोर्टी डिकल्स और बेहतर फीचर्स मिलेंगे।

भारतीय मार्केट में सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन (Citroen C3 Sport Edition) की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.23 लाख रुपये रखी गई है। माना जा रहा है कि कंपनी ने लगातार घट रही बिक्री को देखते हुए यह कदम उठाया। बता दें कि बीते महीने यानी मई, 2025 में सिट्रोएन को कुल 333 नए ग्राहक ही मिले थे।

पावरट्रेन
सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन को ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए इसे 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। कार का इंजन 110bhp की अधिकतम पावर और 205Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह कार 10 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है।

कार के फीचर्स
सिट्रोएन C3 के साथ गार्नेट रेड नामक एक नया रेड कलर ऑफर किया जा रहा है। वहीं, सिट्रोएन C3 स्पोर्ट एडिशन के साथ कुछ ऐसे फीचर फीचर्स भी दिए जा रहे हैं जिनकी कीमत 15,000 रुपये एडिशनल है। ऑप्शनल टेक किट कहे जाने वाले इस 15,000 रुपये में आपको डैशकैम और वायरलेस चार्जिंग पैड मिलेगा। इसके अलवा, कार में ‘स्पोर्ट’ थीम वाला डेकल, एम्बिएंट लाइटिंग, स्पोर्टी पैडल किट, ‘स्पोर्ट’ थीम वाली सीट अपहोल्स्ट्री, कारपेट मैट और कुशन वाली सीटबेल्ट दिया गया है।