CBC जांच के लिए अब बाहर नहीं भटकेंगे RAC जवान, राउंड टेबल ने भेंट की मशीन

0
11

कोटा। राजस्थान आर्म्ड कॉन्स्टेबुलरी (आरएसी) के जवानों और स्थानीय निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई सौगात राउण्ड टेबल 306 ने दी है। कोटा यूनाइटेड राउंड टेबल 306 ने अपने पहले HEAL प्रोजेक्ट के तहत राज मेडिकेयर रिलीफ सोसाइटी, CHC RAC BTN II कोटा को एक आधुनिक CBC मशीन (कम्प्लीट ब्लड काउंट एनालाइजर) भेंट की है। जिससे अब जवानों को खून की जांच के लिए बाहर निजी लैब में नहीं जाना पड़ेगा।

यह मशीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही तत्काल जांच संभव बनाएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन 40–50 रोगियों को सेवाएं देता है। चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने बताया कि करीब ₹3.5 लाख की लागत से संपन्न इस सेवा प्रकल्प में मशीन की स्थापना के साथ-साथ ब्लॉक का नवीनीकरण, ब्रांडिंग और एक माह के लिए सभी प्रकार के परीक्षण रीजेंट्स की व्यवस्था भी की गई है।

अब आरएसी के जवानों व जनता को खून की सामान्य जांच के लिए निजी लैब की ओर भटकना नहीं पड़ेगा, जिससे समय और धन की बचत के साथ इलाज में भी तेजी आएगी। सचिव मुकुल जैन ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12 बजे आयोजित राउंड टेबल इंडिया राजस्थान के एरिया वाइस चेयरमैन, आरएसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन दत्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। नर्सिंग ऑफिसर रितेश जैन, लैब टेक्निशियन नरेश एवं आरएसी के अधिकारी व जवानों और राउण्ड टेबल से चेयरमैन स्वप्निल गोयल, सेक्रेटरी मुकुल जैन, तथा सदस्य राहुल, अंशुल, आकाश, अमन, हिमांशु, निखिल और शुभदीप उपस्थित रहे।

उद्घाटन अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. नितिन दत्ता ने कहा, इस दान से अब हम सभी महत्वपूर्ण रक्त जांच अपने केंद्र पर ही कर सकेंगे, जिससे मरीजों की सेवा में गुणवत्ता, गति और सुलभता में उल्लेखनीय सुधार होगा।” टेबल चेयरमैन स्वप्निल गोयल ने कहा, “यह केवल मशीन दान नहीं, बल्कि एक संकल्प है -स्वास्थ्य सेवा को जवानों की चौखट तक पहुंचाने का। यह HEAL प्रोजेक्ट का पहला चरण है, और भविष्य में भी जनसेवा से जुड़े ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।