CA Result: सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित

0
8

नई दिल्ली। ICAI CA September Result Out: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

परीक्षार्थी अब अपने रोल नंबर और पंजीकरण विवरण (Registration Details) का उपयोग करके icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) का सीए सितंबर 2025 एग्जाम क्रैक करके 11000 से ज्यादा कैंडिडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंट बने हैं। धामनोद के मुकुंद आगीवाल ने सीए फाइनल परीक्षा में 500 अंक (83.33 प्रतिशत) प्राप्त कर टॉप किया है।

CA Final Toppers List: मुकुंद आगीवाल बने टॉपर

ऑल इंडिया रैंक (AIR)सीए टॉपर का नामरोल नंबरमार्क्सपास प्रतिशतशहर
1.मुकुंद आगीवाल63815550083.33%धामनोद (मध्य प्रदेश)
2.तेजस मुंदड़ा63392849282%हैदराबाद
3.बकुल गुप्ता60371848981.50%अलवर

CA Inter Toppers List: सीए इंटर में जयपुर की नेहा बनीं टॉपर

ऑल इंडिया रैंक (AIR)सीए टॉपर का नामरोल नंबरमार्क्सपास प्रतिशतशहर
1.नेहा खानवानी168561505/60084.17%जयपुर
2.कृति शर्मा101039503/60083.83%अहमदाबाद
3.अक्षत बीरेंद्र नौटियाल243231500/60083.83%मुंबई

CA Foundation Toppers List: फाउंडेशन में एल राजलक्ष्मी ने किया टॉप

ऑल इंडिया रैंक (AIR)सीए टॉपर का नामरोल नंबरमार्क्सपास प्रतिशतशहर
1.एल राजलक्ष्मी42100036090%चेन्नई
2.प्रेम अग्रवाल49941135488.50%सूरत
3.नील राजेश शाह43582835388.25%मुंबई

मेरिट लिस्ट
उम्मीदवार ध्यान दें, मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी नहीं की गई है। मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने छह अंकों का रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद ही वे अपनी रैंक और स्कोर ऑनलाइन देख पाएंगे। सीए फाइनल ओवरऑल पास प्रतिशत

देश भर के 458 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 81,852 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। ग्रुप-1 में 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास (24.66%)। ग्रुप-2 में 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए और 8,151 पास (25.26%) हुए। दोनों ग्रुपों के 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए यानी फाइनल का ओवरऑल पास प्रतिशत 16.23 रहा।

सीए फाइनल ओवरऑल पास प्रतिशत
देश भर के 458 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में कुल 81,852 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। ग्रुप-1 में 51,955 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें से 12,811 पास (24.66%)। ग्रुप-2 में 32,273 उम्मीदवार शामिल हुए और 8,151 पास (25.26%) हुए। दोनों ग्रुपों के 16,800 उम्मीदवारों में से 2,727 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए यानी फाइनल का ओवरऑल पास प्रतिशत 16.23 रहा।

CA Foundation एग्जाम में कितने स्टूडेंट्स पास हुए?
सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में कुल 98,827 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 14,609 पास हुए, ओवरऑल पास प्रतिशत 14.78 प्रतिशत रहा। सीए एग्जाम देने वाले 51,120 पुरुषों में से 8,046 (15.74%) पास हुए हैं। वहीं, 47,707 महिला उम्मीदवारों में से 6,563 (13.76%) पास हुई हैं। स्टूडेंट्स अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, टॉपर्स की सूची देख सकते हैं और अपने मार्क्स की ऑनलाइन पुष्टि कर सकते हैं। सितंबर सत्र में 2.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

ऐसे देखें रिजल्ट

  1. सबसे पहले आप सबसे पहले icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाएं।
  2. होमपेज पर “CA Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद अपने रोल नंबर और पिन या पंजीकरण नंबर दर्ज करें।
  4. अब “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  5. स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा।
  6. अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट डाउनलोड कर अपने पास रख लें।