CA Result: सीए इंटर, फाउंडेशन एवं फाइनल एग्जाम 2025 का रिजल्ट घोषित

0
11

सीए फाइनल में राजन काबरा टॉपर बने, फाउंडेशन में वृंदा अग्रवाल ने मारी बाजी

नई दिल्ली। ICAI CA Result May 2025 : भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) ने मई 2025 सत्र की सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए हैं, जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोर कार्ड ICAI की आधिकारिक वेबसाइट्स  icai.nic.in, icaiexam.icai.org या icai.org  पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

नतीजे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर जारी किये गए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद अब परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम चेक कर सकते हैं। तीनों स्तरों पर टॉपर्स ने किया शानदार प्रदर्शन

सीए फाइनल परीक्षा में मुंबई के राजन काबरा ने AIR 1 हासिल किया, वहीं सीए इंटरमीडिएट में भी मुंबई की ही दिशा आशीष गोखरू ने टॉप रैंक प्राप्त की। सीए फाउंडेशन परीक्षा में गाजियाबाद की वृंदा अग्रवाल ने ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल कर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।

नतीजे जारी होने के साथ ही परीक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट एवं पास पर्सेंटेज की डिटेल भी साझा की गई है। सीए फाइनल, इंटर एवं फाउंडेशन रिजल्ट लिंक icai.nic.in पर एक्टिव है। स्टूडेंट्स इस साइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट

ऐसे चेक करें परिणाम

  1. सीए मई रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं।
  2. अब आपको जिसका भी रिजल्ट (Foundation, Final, Intermediate Examination) चेक करना है उस पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर एवं दिया गया कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर लें।

टॉपर्स लिस्ट

परीक्षा रैंकनाम
सीए फाउंडेशन1वृंदा अग्रवाल
 2यदनेश राजेश नारकर
 3शार्दुल शेखर विचारे
सीए इंटरमीडिएट1दिशा आशीष गोखरू
 2देवीदान यश संदीप
 3यामिश जैन
 3निलय डांगी
सीए फाइनल1राजन काबरा
 2निष्ठा बोथरा
 3मानव राकेश शाह