CA Exam 2025: सीए एग्जाम डेट घोषित, देखें पूरा टाइमटेबल और आवेदन प्रक्रिया

0
16

नई दिल्ली। ICAI CA Exam Time Table: देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है।

भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India) ने सितंबर 2025 में आयोजित होने वाली CA परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा फाइनल (Chartered Accountants Final Course), इंटरमीडिएट (Chartered Accountants Intermediate Course) और फाउंडेशन (Chartered Accountants Foundation Course) तीनों स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी।

वेबसाइट पर मिलेगी डिटेल
उम्मीदवार ICAI की वेबसाइट icai.org पर जाकर पूरा शेड्यूल और निर्देश देख सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी शुरू करने और आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। ICAI CA जनवरी 2025 परीक्षा परिणाम के बारे में यहां जानिए।

परीक्षा की तारीखें
CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाएं सितंबर 2025 में अलग-अलग तारीखें पर आयोजित की जाएंगी। इस साल 5 सितंबर को मिलाद-उन-नबी की छुट्टी होने के कारण उस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी। अगर इस सीए सिंतबर एग्जाम 2025 शेड्यूल में से कोई तारीख सार्वजनिक अवकाश घोषित होती है, तो भी परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

सितंबर परीक्षा 2025 का टाइमटेबल

परीक्षा स्तरग्रुप/पेपरपरीक्षा तारीखड्यूरेशन
फाइनलग्रुपI (पेपर 1 – 5) ग्रुप II (पेपर 1-5)पेपर 63, 6, 8 सितम्बर 10, 12, 14 सितम्बर14 सितम्बर3 घंटे (प्रत्येक पेपर)3 घंटे (प्रत्येक पेपर)4 घंटे (प्रत्येक पेपर)
इंटरमीडिएटग्रुप Iग्रुप II4, 7, 9 सितम्बर11, 13, 15 सितम्बर3 घंटे (प्रत्येक पेपर)3 घंटे (प्रत्येक पेपर)
फाउंडेशनपेपर 1 और 2पेपर 3 और 4*16, 18 सितम्बर20, 22 सितम्बर3 घंटे (प्रत्येक पेपर)2 घंटे (प्रत्येक पेपर)

जरूरी बात
फाउंडेशन के पेपर 3 और 4 के लिए एडिशनल टाइम नहीं होगा। अन्य सभी के लिए 15 मिनट का पेपर रीडिंग टाइम दिया जाएगा। सीए करियर ऑप्शंस के बारे में यहां जानिए।

आवेदन प्रक्रिया

  1. उम्मीदवारों को ICAI के सेल्फ सर्विस पोर्टल (SSP) पर eservices.icai.org जाकर आवेदन करना होगा
  2. आवेदन शुरू: 5 जुलाई 2025
    आखिरी तारीख (बिना विलंब शुल्क): 18 जुलाई 2025
    लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख: 21 जुलाई 2025
    करेक्शन विंडो (शहर/माध्यम परिवर्तन): 22 से 24 जुलाई 2025

परीक्षा शुल्क का भुगतान
परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे VISA, MasterCard, Maestro, रुपे कार्ड, नेट बैंकिंग या BHIM UPI के जरिए किया जा सकता है।

परीक्षा माध्यम और अन्य निर्देश
उम्मीदवार फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स के लिए हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक माध्यम का चयन कर सकते हैं। सभी दिशा-निर्देश और सहायता नोट SSP पोर्टल पर उपलब्ध हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ICAI की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।