Business Conclave: बिजनेस नेटवर्किंग के जरिये दिए बिक्री बढ़ाने के टिप्स

0
14

कोटा। Business Conclave: कोटा में आयोजित सबसे बड़े बिजनेस नेटवर्किंग इवेंट्स में से एक, कोटा बिजनेस कॉन्क्लेव शनिवार को होटल कंट्री इन में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रोटरी मीन्स बिजनेस फेलोशिप और स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कोटा ने मिलकर किया। इसका उद्देश्य दोनों संगठनों के सदस्यों को जोड़ना और उनके व्यापार को बढ़ाना था।

कार्यक्रम में शहर के 100 चुने हुए उद्यमियों ने भाग लिया और लगभग तीन घंटे तक बिजनेस नेटवर्किंग की। यह सभी के लिए 99 अन्य उद्यमियों से मिलने और पारस्परिक लाभ के लिए जुड़ने का एक शानदार मौका था। हर प्रतिभागी को अपने व्यापार को प्रस्तुत करने का अवसर मिला।

प्रसिद्ध बिजनेस कोच प्रीतम गोस्वामी ने अपने सत्र में सभी उद्यमियों को प्रभावशाली मार्केटिंग के टिप्स दिए। वहीं, आरएमबीएफ कोटा के डायरेक्टर दीपक मेहता ने बिजनेस नेटवर्किंग से बिक्री बढ़ाने के टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि आरएमबीएफ कोटा चैप्टर ने पिछले 18 महीनों में अपने सदस्यों को 85 करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार दिलाने में मदद की है।

आरएमबीएफ एक ऐसा समूह है जिसे रोटरी इंटरनेशनल का समर्थन प्राप्त है और यह रोटरी सदस्यों को नेटवर्किंग के जरिए अपने व्यापार बढ़ाने में सहायता करता है। एसएसआई एसोसिएशन कोटा, 700 से अधिक स्थानीय व्यापार और उद्योगों को उनके कामकाज को बेहतर बनाने में सहयोग करता है।

आरएमबीएफ कोटा के अध्यक्ष डॉ. नीरल बरथुनिया ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों समूहों के बीच मजबूत संबंध बनाना और नए अवसर खोजना था। एसएसआई एसोसिएशन कोटा के अध्यक्ष मनोज राठी ने एसएसआई की सोच और उद्देश्य को साझा किया और सभी सदस्यों का स्वागत किया।

RMB कोटा चैप्टर के सचिव आशीष खंडेलवाल ने बताया कि RMB के दुनिया भर में लगभग 300 चैप्टर्स हैं, जो 85 देशों में फैले हुए हैं, जिनमें राजस्थान में तीन चैप्टर शामिल हैं।

RMB कोटा चैप्टर के उपाध्यक्ष उमेश गोयल ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा ने 2023 में एक दूरदर्शी कदम उठाते हुए RMBF कोटा की शुरुआत की थी, जिससे सदस्यों के बीच बिज़नेस ग्रोथ को बढ़ावा मिल सके। यह प्लेटफार्म प्रोफेशनल नेटवर्किंग को मजबूत करता है और सहयोग व आपसी सफलता की भावना को भी बढ़ाता है।

इस आयोजन को सफल बनाने में प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स की टीम नेहा गुप्ता, देवेंद्र कटारिया, देवेश गेरा, वेदांत तुलसियान, संदीप जांगिड़, नभ शर्मा, सारांश खंडेलवाल, शुभम मल्पानी और सारांश गोयल ने अहम भूमिका निभाई।