Budget: राजस्थान का विकासोन्मुखी बजट, लेकिन व्यापार जगत के लिए खास नहीं

0
18

कोटा। Rajasthan Budget Reaction: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को राजस्थान सरकार का बजट पेश किया। इस बजट पर कोटा के कई जनप्रतिनिधियों और व्यापार जगत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बजट को राजस्थान का आत्मनर्भर एवं विकासोन्मुखी बजट बताया है।

रेडक्रॉस सोसायटी के स्टेट चैयरमेन व नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने राजस्थान के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए पेश किए गए इस बजट से राजस्थान विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रसर होगा। राज्य सरकार का बजट अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला है। कोटा में नए एयरपोर्ट के नजदीक एयरोसिटी, टॉय पार्क इंडस्ट्रियल एरिया, मिनी सचिवालय, नई जेल, मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में कैंसर यूनिट और कॉटेज वार्ड के साथ स्पाइन इंजरी सेंटर खोला जाएगा। अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में सेकंड फेज के निर्माण कार्य, कोटा के साइंस सेंटर में इन्नोवेशन हब, कोटा बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स स्वागत योग्य है।

किसानों के लिए वरदान है बजट: चैन सिंह राठौड़
कोटा बूंदी दुग्ध सहकारी संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत इस वर्ष के बजट को किसानों के लिए “संजीवनी” बताते हुए इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि यह बजट कृषि क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। राठौड़ ने कहा कि कोटा जिले के मिल्क प्लांट में प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा। “सरकार ने गेहूं की एमएसपी पर 150 रुपए प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस देने का निर्णय लेकर राज्य के अन्नदाताओं को सम्मानित किया है।

ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी की घोषणा सराहनीय : राकेश जैन
भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि युवा, किसान, महिला, व्यापारी, सहित सभी वर्गों का बजट में ध्यान रखते हुए बजट पेश किया गया है। भाजपा की डबल इंजन सरकार के चलते राजस्थान विकास पथ पर अग्रसर है। व्यापार जगत में वेयरहाउस को इंडस्ट्री का दर्जा मिलेगा। 1 फरवरी 2025 से पहले इंडस्ट्रियल एरिया में बने वेयरहाउस रेगुलाइज होंगें। ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी लाई जायेगी, पहले से चल रहे उद्योगों और नये उद्योगों को कई तरह की छूट मिलेगी। कार्बन क्रेडिट की तर्ज पर राजस्थान ग्रीन क्रेडिट योेेेजना लाई जायेगी। इससे निकायों उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा।

व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए बजट में कुछ खास नहीं
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन महासचिव अशोक माहेश्वरी ने राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा प्रस्तुत बजट 2025 को राज्य के चौमुखी विकास का बजट बताया है बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में जो घोषणा की गई है स्वागत योग्य है। साथ ही जयपुर से कोटा हाईवे को नोन एक्सीडेंटल जॉन बनाया जाना भी स्वागत योग्य कदम है। बजट किसानों एवं युवाओं के लिए समर्पित है व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए बजट में कुछ खास नया नहीं है। बजट मे पूर्व से स्थापित ओद्योगिक क्षेत्र आधारभूत संरचना उन्नयन के लिए 150 करोड़ रुपये का व्यय किये जाने की घोषणा, प्राइवेट इण्डिस्ट्रियल पार्क स्थापित करने हेतु सहायता प्रदान करने की घोषणा, कोटा में टॉय पार्क, बूंदी में स्टोन पार्क, गोपालपुरा कोटा में नवीन औद्योगिक क्षेत्र, कोटा में विभिन्न सड़कों के कार्य 25 करोड़ रुपये की घोषणा सराहनीय है।

राजस्थन सरकार का यूथ फ्रेंडली बजट
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने कहा कि राजस्थान सरकार ने यूथ फ्रेंडली बजट बनाया है। इसमें एक साल में सवा लाख नई भर्तियों, प्राइवेट सेक्टर में डेढ़ लाख लोगों को नौकरी दिलवाने और राजस्थान रोजगार नीति लाने की घोषणा की है। 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, कोटा में 150 करोड़ रुपए से विश्वकर्मा स्किल इंस्टीट्यूट की स्थापना, साइंस सेंटर में इनोवेशन हब बनाने और युवाओं में आत्महत्या रोकने के लिए कोटा व जोधुपर में सेंटर खोलने की घोषणा भी स्वागत योग्य है।

ग्रीन थीम बजट : मुकेश विजय
भाजपा कोटा शहर के जिला महामंत्री मुकेश विजय ने बताया कि राइजिंग राजस्थान की सफलता के बाद यह पहला ‘ग्रीन थीम बजट’ है, जो रिन्यूएबल एनर्जी, रूरल डेवलपमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर केंद्रित है। मुकेश विजय ने कहा कि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान में 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाना, 2 लाख घरों को पेयजल कनेक्शन देना, 1 साल में 1.25 लाख से ज्यादा सरकारी व प्राइवेट भर्तियां निकालना, ट्रैफिक कम करने के लिए 15 शहरों में रिंग रोड बनाने घोषणा सराहनीय है।

टूर एंड ट्रेवल मार्ट में कोटा का नाम नहीं
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाडिया ने राजस्थान बजट 2025 में पर्यटन क्षेत्र के लिए 925 करोड रुपए का प्रावधान किए जाने का स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कोटा प्रवास पर टूर एंड ट्रेवल मार्ट की शुरुआत कोटा से ही करने की बात कही गई थी लेकिन उपमुख्यमंत्री ने बजट में जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर का नाम प्रस्तावित किया है।