BSA ने लॉन्च की अपनी नई बाइक Bantam 350, जानिए खासियत

0
14

नई दिल्ली। BSA मोटरसाइकिल (BSA Motorcycles) ने एक बार फिर अपने पॉपुलर नाम बैंटम (Bantam) की वापसी कराई है। इस बार एक बिल्कुल नई बैंटम 350 (Bantam 350) बाइक के साथ इसने वापसी की है, जो UK में ऑफिशियली अनवील हो चुकी है। ये नई बाइक पुराने नाम और मॉडर्न स्टाइल के साथ आती है।

BSA बैंटम 350 की बात करें तो ये बाइक जावा 42 बॉबर FJ (Jawa 42 Bobber FJ) पर बेस्ड है। हालांकि, दोनों की चेसिस और सस्पेंशन समान हैं, लेकिन डिजाइन और लुक्स के मामले में बैंटम 350 (Bantam 350) बिल्कुल अलग और ज्यादा रिफाइंड नजर आती है। इसमें राउंड हेडलाइट (रिट्रो स्टाइल), टीयरड्रॉप फ्यूल टैंक, मिनिमलिस्ट रियर सेक्शन, स्लीक और क्लीन बॉडीवर्क मिलते हैं।

BSA बैंटम 350 में वही 334cc का Alpha 2 लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो जावा-येज्दी (Jawa-Yezdi) की बाइक्स में भी देखने को मिलता है। यह इंजन लगभग 29bhp की पावर और 29Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह इंजन अपने स्मूद और फन-टू-राइड नेचर के लिए जाना जाता है। इसका मतलब है कि शहरी और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट है।

हालांकि, बैंटम 350 (Bantam 350) की कीमत और स्पेसिफिकेशन को देखते हुए यह एक परफेक्ट एंट्री-लेवल रेट्रो बाइक लगती है, लेकिन क्लासिक लेजेंड (Classic Legends) इसे भारत में लॉन्च नहीं करना चाहती। इसकी वजह है कि कंपनी BSA ब्रांड की प्रीमियम और एक्सक्लूसिव इमेज को बनाए रखना चाहती है। भारत में BSA ब्रांड को एक हाई-एंड रेट्रो मोटरसाइकिल ब्रांड के रूप में ही प्रजेंट किया जाएगा।

जो लोग BSA बैंटम (Bantam) नाम से अनजान हैं, उन्हें बता दें कि बैंटम (Bantam) नाम पहली बार 1948 में पेश किया गया था और यह 1971 तक बनी रही। उस समय ये एक 2-स्ट्रोक लाइटवेट बाइक थी और यह काफी पॉपुलर भी थी।

BSA ने UK में एक और मोटरसाइकिल स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) भी शोकेस की है, जो कि BSA Gold Star पर आधारित है। खास बात ये है कि स्क्रैम्बलर 650 (Scrambler 650) को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

BSA बैंटम 350 एक स्टाइलिश और मॉडर्न रेट्रो बाइक है, जो Jawa 42 FJ की तकनीक पर बनी है। इसकी यूरोप में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन भारत में फिलहाल इसकी एंट्री नहीं होगी। BSA ब्रांड को लेकर क्लासिक लेजेंड्स (Classic Legends) की रणनीति यह है कि वह भारत में इसे प्रीमियम सेगमेंट में ही बनाए रखे।