कोटा। Best Bridal Competition: राष्ट्रीय दशहरा मेला स्थित विजयश्री रंगमंच सोमवार की रात रूप सौंदर्य से दमक उठा। बेस्ट ब्राइडल प्रतियोगिता में दुल्हन सी सजी धजी नवयौवनाएं विजयश्री रणमंच की शोभा बढ़ा रही थीं।
बेस्ट ब्राइडल प्रतियोगिता की शुरुआत मेला अध्यक्ष विवेक राजवंशी, महिला मोर्चा बून्दी अध्यक्ष नूपुर मालव, अंजू सेन, मेला समिति सदस्य विजय लक्ष्मी, रेखा यादव, उपायुक्त भावना सिंह, दयावती सैनी, एक्सईएन भारती परिहार ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
प्रतियोगिता के तीन चरण थे। पहले राउंड में प्रतिभागियों ने एकल कैटवॉक किया। दूसरे राउंड में ब्यूटीशियन के साथ कैटवॉक करना था। जबकि तीसरे राउंड में सभी का सामूहिक कैटवॉक था। प्रतियोगिता में सरस्वती कॉलोनी निवासी तनीषा प्रथम, कुन्हाड़ी निवासी हिमांशी द्वितीय तथा छावनी निवासी कशिश तृतीय रही।
निर्णायकों द्वारा मेकअप स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस, ज्वैलरी कॉम्बिनेशन और लुक्स का आंकलन किया गया। वहीं कैटवॉक, कॉन्फिडेंस और प्रजेंटेशन पर जजों ने मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में सुर्ख लाल जोड़े में सजी धजी तनीषा के साथ रुप सुंदरियां रैंप पर उतरीं। राजस्थानी टच लिए उनके ड्रेसिंग और मेकअप स्टाइल को लोगों ने खूब सराहा।
इसके बाद महरूम लहंगे में फुल ब्राइडल लुक लिए हिमांशी ने जैसे ही विजयश्री रंगमंच पर कदम रखें, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनका लाइट एंड एथेनिक ड्रेस एंड मेकअप स्टाइल सभी को खूब भाया। इसके बाद हरे जोड़े में आईं कशिश ने पूरा माहौल ही ब्राइडल कर डाला। इसके बाद सभी प्रतिभागी एक एक कर दोबारा मंच पर आए और कैटवॉक से निर्णायक मंडल को प्रभावित कर गए।
दशहरा मेले की अवधि दो दिन बढ़ाई
132वें राष्ट्रीय दशहरा मेला में दुकानों के लिए दो दिन का समय बढ़ा दिया गया है। दशहरा मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले के शुरु होने के बाद तीन दिन तक लगातार वर्षा से व्यापार बाधित होता रहा। ऐसे में, व्यापारियों के द्वारा मेला अवधि बढ़ाने की मांग की जा रही थी। मेला अवधि के दौरान दिए गए संसाधनों के साथ ही अतिरिक्त दिन में व्यापार हो सकेगा। इस दौरान सभी सुविधाएं सुचारु रहेंगी। उन्होंने बताया कि मेले का विधिवत् समापन 17 अक्टूबर को ही पारम्परिक रुप से होगा।

