BMW की नई R 1300 RT बाइक 29 अप्रैल को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
61

नई दिल्ली। बीएमडब्ल्यू अपनी 1300cc लाइन-अप को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी क्रम में कंपनी 29 अप्रैल को नई R 1300 RT को ग्लोबली अनवील करने जा रही है। बता दें कि यह टूरिंग के लिए एक स्पोर्टी बैगर है और मौजूदा R 1250 RT की जगह लेगा। बता दें कि नई मोटरसाइकिल के ट्यूबलर स्टील फ्रेम को शीट मेटल चेसिस से बदला जाएगा।

दमदार होगा बाइक का इंजन
अगर पावरट्रेन की बात करें तो इस सेटअप में BMW R 1300 GS का नया 1300cc, बॉक्सर-ट्विन इंजन शामिल होगा। यह मोटर 7,750rpm पर 145bhp और 6,500rpm पर 149Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी R 1300 RT के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर भी काम कर रही है।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन
बता दें कि अनवील हुए टीजर नए मॉडल के डिजाइन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताता है। हालांकि, टेस्ट म्यूल के स्पाई शॉट्स से बाइक के बारे में काफी पता चलता है। यह वर्टिकली-स्टैक्ड LED हेडलाइट, DRLs और ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ आउटगोइंग मॉडल से काफी अलग है। वहीं, मोटरसाइकिल की फेयरिंग दिखने में अलग होने के बावजूद R 1250 RT जितनी ही भारी दिखती है।

धांसू फीचर्स से लैस होगी बाइक
उम्मीद की जा रही है कि इसमें मल्टीपल राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा TFT डिस्प्ले, ABS मोड और बहुत कुछ मिलेगा। इसके अलावा, बेहतर डायनामिक्स और कंफर्ट के लिए मोटरसाइकिल में आगे की तरफ BMW का मशहूर टेलीलेवर सस्पेंशन होगा। हालांकि, कीमतों के बारे में ज्यादा डिटेल्स अबतक सामने नहीं आई है।