Black Pepper: वर्ष 2026 में कालीमिर्च का वायदा कारोबार शुरू होने की संभावना

0
16

मुम्बई। विभिन्न जिंसों में वायदा व्यापार संचालित करने वाले एक अग्रणी कॉमोडिटी एक्सचेंज अब कालीमिर्च में वायदा अनुबंधों की दोबारा शुरुआत करने की संभावना तलाश रहा है।

यदि नियामक संस्था से इसकी स्वीकृति मिलती है तो वर्ष 2026 में यह एक्सचेंज कालीमिर्च में वायदा व्यापार शुरू कर सकता है। उल्लेखनीय है कि कालीमिर्च में पहले वायदा कारोबार हो रहा था लेकिन कुछ वैधानिक एवं विनियमन सम्बन्धी मुद्दों के कारण बाद में इसे स्थगित कर दिया गया।

एक्सचेंज के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि भारत दुनिया में कालीमिर्च के अग्रणी उत्पादक, खपतकर्ता एवं निर्यातक देशों की सूची में शामिल है लेकिन वैश्विक बाजार भाव को प्रभावित करने में सक्षम नहीं हो रहा है।

अगर कानूनी मामले सुलझ जाते हैं तो इसमें दोबारा वायदा कारोबार आरंभ करने का प्रयास किया जाएगा। इससे उत्पादकों को बेहतर मूल्य की प्राप्ति होगी और इस महत्वपूर्ण मामले का उत्पादन बढ़ाने का अच्छा प्रोत्साहन मिलेगा।

मौजूदा स्थिति यह है कि भारत एक तरफ इसका निर्यात करता है। तो दूसरी ओर विदेशों से भारी मात्रा में आयात भी करता है भारतीय कालीमिर्च अच्छी क्वालिटी की होती है और ऊंची कीमत के बावजूद वैश्विक बाजार में इसकी मांग मजबूत बनी रहती है। अनेक देश भारतीय कालीमिर्च को काफी पसंद करते हैं।

एक्सचेंज का कहना है कि बाजार के मौजूदा माहौल में लाभप्रदत्ता एवं उपयोगिकता की स्थिति का पूरी तरह आंकलन करने के बाद ही कालीमिर्च में वायदा व्यापार शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।

यह देखना आवश्यक होगा कि इसके अनुबंधों के प्रति व्यापारियों एवं निवेशकों में उत्साह है या नहीं क्योंकि इसके आधार पर ही कारोबार की सफलता सुनिश्चित हो सकती है। देश में कालीमिर्च के नए माल की छिटपुट आवक शुरू हो चुकी है।