नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने साल 2024 तक अपनी पल्सर लाइनअप को नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लगातार अपडेट किया। अब कंपनी की नजर अपनी फ्लैगशिप बाइक डोमिनार 400 पर है। दरअसल, 2025 बजाज डोमिनार 400 की पहली लीक हुई तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं जिसमें इसे ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कुछ तकनीकी अपडेट दिखाए गए हैं। आइए एक नजर डालते हैं नई बाइक के डिजाइन और संभावित फीचर्स पर।
नई बजाज डोमिनार 400 में एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इस नए क्लस्टर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। जब इसे स्मार्टफोन ऐप से जोड़ा और सेट किया जाता है तो डिस्प्ले पर ETA समय और दूरी भी देखी जा सकती है।
यूएसबी पोर्ट
बाइक में गैजेट को चार्ज करने के लिए एक USB पोर्ट भी मिलता है। वहीं, बजाज डोमिनार 400 में मिलने वाले सभी टूरिंग-फ्रेंडली एक्सेसरीज को 2025 मॉडल के साथ भी शामिल किए जाने की संभावना है। बता दें कि नई डोमिनार के फ्यूल टैंक पर स्थित सेकेंडरी क्लस्टर को भी हटा दिया गया है।
पावरट्रेन
दूसरी ओर बाइक के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। नई बजाज डोमिनार 400 में 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो 40bhp की अधिकतम पावर और 35Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

