ATM: डीआरएम कोटा कार्यालय में मोबाइल एसबीआई एटीएम की सुविधा

0
12

कोटा। मंडल में यात्री सुविधाओं के साथ-साथ कार्यरत रेल कर्मचारियों के कल्याण से जुड़ी सुविधाओं पर भी डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन में विशेष ध्यान दिया जा रहा है चाहे वह आधार सेवा शिविर, स्विमिंग पुल, डीआरएम कैम्पस में कैंटीन, कार्यालय का रिनोवेशन, अनुबंध पर रेलवे चिकित्सकों की नियुक्ति, कर्मचारियों व उनके आश्रितों के लिए पर्यटन टूर शिविर का आयोजन, हित निधि से दिव्यांग कर्मचारियों को आर्थिक सहायता, खेलकूद एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का आयोजन इत्यादि शामिल है।

इसी कड़ी में डीआरएम कार्यालय में संचालित स्टेट बैक आफ इंडिया एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुप्रकाश के समन्वय से कार्यालय परिसर में मोबाईल (चलता फिरता वैनयुक्त) एसबीआई एटीएम सुविधा की शुभारंभ किया गया है। जोकि कार्यालय समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यालय परिसर में उपलब्ध होगा। इस सुविधा के शुभारंभ होने से कार्यालय में कार्यरत लगभग 1000 कर्मचारियों एवं आगंतुकों को लाभ मिलेगा।