कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता जेके पेवेलियन स्टेडियम पर संपन्न हुई। संयोजक उमेश गोयल, सुरेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल डेयरडेविल्स विजेता व अग्रवाल रॉयल चैलेंजर उपविजेता घोषित हुए।
चार टीमों के बीच हुए मैचों में सेमीफाइनल और फाइनल मैच हुए। दर्शकों की भीड़ के बीच अग्रवाल डेयरडेविल्स व अग्रवाल रॉयल चैलेंजर के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अग्रवाल डेयरडेविल्स ने रोमांचक मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी।
सहसंयोजक संजय गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट शुभारंभ के अतिथि वरिष्ट भाजपा नेता पंकज मेहता, जगदीश जिन्दल थे। सभी खिलाड़ियों से परिचय कराया।
जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महामंत्री अनिल अग्रवाल चूनेवाले व महेश अग्रवाल ने बताया कि समापन के मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बिरला, भाजपा नेता जगदीश जिंदल, पूर्व प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी, लव शर्मा, समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला, नवल गर्ग, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष सुरेश काबरा, राजेंद्र अग्रवाल, राघव अग्रवाल थे।
इस अवसर पर राजेश बिरला ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे नई-नई प्रतिभाएं सामने आती हैं। ऐसे आयोजन से समाज में युवाओं का जुड़ाव होता है
युवा अग्रवाल अध्यक्ष राहुल गुप्ता व महामंत्री गौरव गर्ग ने कहा कि इन खेलों से युवाओं में एकता व एक दूसरे से पहचानने का मौका मिलता है। महिला महिला शालू अग्रवाल ने बताया कि इन मैचों में मेन आफ दी सीरीज काकू अग्रवाल, मेन आफ द मैच प्रथम मैच में अंकुश अग्रवाल, द्वितीय मैच मे शुभम मित्तल, बेस्ट बैट्समैन काकु, बेस्ट बॉलर यशस्वी अग्रवाल रहे।
कप्तान विकास मंगल, अक्षत अग्रवाल, अमित गर्ग, प्रतीक अग्रवाल, इन सभी विजेताओं को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर महिला महामंत्री ममता अग्रवाल, हिमांशु गोयल, ललित एरन, शिखा गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, मीना मित्तल, कमला अग्रवाल, चंद्रकला अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, रेनू मित्तल, प्रिया अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।

