बारां। 10:30 AM: जिले के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना चल रही है। सातवें दौर की मतगणना में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीणा हैं। भाजपा तीसरे नंबर पर चल रही है।
मतगणना का सातवां राउंड …
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया – 28575
निर्दलीय- नरेश मीणा -21586
भाजपा -मोरपाल सुमन -18408
मतगणना का छठा राउंड …
कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 23693
भाजपा -मोरपाल सुमन 15988
निर्दलीय- नरेश मीणा 18644
इस सीट पर उपचुनाव में 15 प्रत्याशी अपनी ताल ठोंक चुके हैं, लेकिन संघर्ष त्रिकोणीय है। भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा में सीधी टक्कर है। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं।

