Annakoot: वैश्य समाज अन्नकूट महोत्सव आयोजन के लिए समितियों का गठन

0
72

अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम देगा सामाजिक एकता व सेवा का संदेश

कोटा। कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन द्वारा 16 नवंबर को सीएडी ग्राउंड में आयोजित किए जाने वाले वैश्य अन्नकूट महोत्सव व वैश्य महासंगम को लेकर मंगलवार को कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन एमबी इंटरनेशनल स्कूल महावीर नगर थर्ड में किया गया। बैठक जिला अध्यक्ष दिनेश विजय के नेतृत्व में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न घटकों के पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर बैठक में सभी ने अपने-अपने सुझाव दिए एवं अन्नकूट को सफल बनाकर और राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के लिए कटिबद्धता जाहिर की। मुख्य संयोजक महेश गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का अन्नकूट महोत्सव ऐतिहासिक और प्रेरणास्प्रद रहेगा। साथ ही सामाजिकता एवं सेवा का संदेश भी दिया जाएगा। युवाओं की भागीदारी इसमें प्रमुख रूप से रहेगी।

पूर्व महापौर एवं वैश्य समाज संरक्षक महेश विजय ने कहा कि बैठक में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जो वैश्य अन्नकूट व महासंगम को वृहद रूप प्रदान करेगी। पंकज मेहता ने कहा कि समाज को एक प्लेटफार्म पर लाने के लिए ये प्रयास अनुकरणीय हैं।

जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल चूना वाले ने बताया कि इस अवसर पर समिति अध्यक्षों की भी घोषणा की गई, जिसमें भोजन व्यवस्था समिति में राम विलास जैन, मंच सम्पूर्ण व्यवस्था समिति अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता, टोकन वितरण समिति अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, टेंट व्यवस्था समिति जगदीश अग्रवाल चूना वाले, भोजन वितरण समिति में द्वारका प्रसाद खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है।

इसके अतिरिक्त भी अन्य समितियों का गठन किया गया है, जिसमें समाज के ही लोगों द्वारा व्यवस्थाएं संभालने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई है। दिनेश विजय ने बताया कि वैश्य अन्नकूट महोत्सव को लेकर के सभी घटकों के प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस बार अन्नकूट को भव्य और वृहद रूप दिया गया है, जो समाज के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा।

उप संयोजक प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अन्नकूट के माध्यम से समाज में व्याप्त आंशिक कुरीतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पंकज मेहता उपस्थित रहे। रजनी गुप्ता ने बताया कि आयोजन में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रहेगी और आने वाले प्रत्येक समाजबंधु को सत्कार समिति के माध्यम से आदर सत्कार के साथ थाली परोसी जाएगी।

इस कार्य में समाज की बेटियों का कार्य अग्रणी होगा। सह संयोजक प्रकाश चंद गुप्ता एवं हेमंत जैन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी आपस में समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। इस बार सभी घटक अपने-अपने आराध्य देव की झांकियों को प्रदर्शित करेंगे। ताकि युवाओं को धार्मिकता का संदेश दिया जा सके।

युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता व युवती अध्यक्ष महिमा बंसल ने बताया कि युवाओं की टीम हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और बुजुर्गों के अनुभव का लाभ लेते हुए कार्य करेगी। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता एवं जगदीश अग्रवाल ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव का सन्देश हर तबके तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया गया है। इस महोत्सव में बेटी व्यवहार, प्लास्टिक मुक्त, झूठन नहीं छोड़ने का संदेश भी दिया जाएगा।

बैठक में प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पुष्पांजलि विजय, युवती अध्यक्ष महिमा बंसल, अग्रवाल समाज के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल, अग्रसेन संस्कार समिति अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, चित्तोडा समाज के अध्यक्ष पुरूषोत्तम चित्तोडा, मेडतवाल समाज के राधेश्याम गुप्ता, माथुर वैश्य समाज के अध्यक्ष केपी गुप्ता, महावर वैश्य समाज के महामंत्री शिव कुमार गुप्ता, विजयवर्गीय समाज के पूर्व अध्यक्ष गिर्राज विजय सहित 18 समाजों के प्रतिनिधि एवं प्रबुद्धजन, युवक, युवतियां और महिलाओं ने अपने सुझाव दिए और अन्नकूट को सफल बनाने का विश्वास दिलाया।