कोटा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन, जिला महासम्मेलन कोटा जिला द्वारा अन्नकूट महोत्सव एवं वैश्य महासंगम का आयोजन 16 नवंबर को किया जाएगा, जिसकी तैयारियां चल रही है और पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है।
जिला समन्वयक मुकेश विजय ने बताया कि इस संदर्भ में वैश्य समाज के सभी घटकों की आम सहमति से कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश विजय ने समाजसेवी पारस ग्रुप के चेयरमैन हेमंत जैन को सह संयोजक नियुक्त किया है।
दिनेश विजय ने कहा कि इनकी नियुक्ति समाज बंधुओ में उर्जा का संचार करेगी। जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता व जगदीश अग्रवाल ने बताया कि इस नियुक्ति से सारे घटकों में उत्साह है व अन्नकूट महोत्सव में नवाचारों को अमल में लाकर भव्य व आकर्षक बनाए जाने की योजना है। साथ ही समाज के सभी घटकों में समन्वय होगा और संबल प्रदान होगा।
इस अवसर पर जिला महामंत्री जगदीश अग्रवाल, संभाग प्रभारी डॉ. आरके राजवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चंद मेडतवाल, प्रदेश युवा अध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष सुमित विजय, उपाध्यक्ष सीताराम गुप्ता, धीरेंद्र पोरवाल, सत्यनारायण विजय, हेमंत विजय, निलेश जैन सहित कई समाजबंधुओं ने सह संयोजक हेमंत जैन का माला पहनाकर स्वागत किया।

