नई दिल्ली। Amazon Prime Day Sale अमेजन पर 12 जुलाई से शुरू हुई प्राइम डे सेल आज खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप प्राइम मेंबर हैं और भारी डिस्काउंट के साथ नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो आज आपके पास आखिरी मौका है। सेल में लगभग सभी कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील दी जा रही है।
वहीं, अगर आप वनप्लस या सैमसंग का फोन लेना चाहते हैं, तो सेल के आखिरी दिन मिल रही धाकड़ डील को बिल्कुल भी मिस न करें। प्राइम डे सेल के आखिरी दिन आप सैमसंग और वनप्लस के फोन को 15 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं।
सेल में इन डिवाइसेज पर बैंक डिस्काउंट, कैशबैक और एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। आइए अब जान लेते हैं कि सेल के आखिरी दिन कौन से फोन पर क्या डील मिल रही।
सैमसंग गैलेक्सी A55
अमेजन प्राइम डे सेल के आखिरी दिन गैलेक्सी A55 5G तगड़ी डील में मिल रहा है। लॉन्च के वक्त फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39999 रुपये थी। अब यह वेरिएंट 15 हजार रुपये सस्ता हो गया है और आप इसे 24999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर 1249 रुपये तक का कैशबैक भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को और किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर Exynos 1480 दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी M35 5G
लॉन्च के वक्त इस फोन के 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये थी। अब यह अमेजन पर 16998 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। फोन पर कंपनी 849 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 16100 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.6 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह फोन Exynos 1380 प्रोसेसर पर काम करता है। इस डिवाइस की बैटरी 6000mAh की है।
वनप्लस 13R
12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 42997 रुपये है। सेल में फोन पर 3 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर आपको 2149 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। फोन पर कंपनी एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। सेल में इस फोन के साथ वनप्लस OnePlus Buds 3 Truly Wireless Bluetooth Earbuds फ्री मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

