Akshaya Tritiya: देश भर में सोना-चांदी का 18 हजार करोड़ के कारोबार का अनुमान

0
45

नई दिल्ली। Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन बुधवार को सोने की कीमत 94361 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इस मौके पर देश में लगभग 20 टन सोना बिका। जिसका मूल्य 18000 करोड़ रुपये के करीब है। इस दौरान मुंबई में ही करीब 2.5 टन सोने की खरीदारी की गई। जिसका मूल्य 2350 करोड़ रुपये है।

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए ) के अनुसार अक्षय तृतीया के खास मौके पर लोगों ने सोना खरीदने में उत्साह दिखाया। जानकारों के अनुसार, अक्षय तृतीया के कारण दक्षिण भारत में आभूषणों की बिक्री बहुत अच्छी रही। लोग निवेश के नजरिए से सोने में बढ़-चढ़कर खरीदारी करते दिखे। खुदरा आभूषण विक्रेताओं का कहना है सोने की रिकॉर्ड कीमतों के कारण  उपभोक्ताओं ने अक्षय तृतीया पर पुराने सोने की अदला-बदली कर भी खरीदारी की।

भारी सोने के मुकाबले हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई दी। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि आज अक्षय तृतीया के दिन देश भर के ज्वेलरी व्यापारियों को उम्मीद है कि दिन भर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार देश भर में लगभग 18 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की बिक्री हुई।

हालांकि सोने चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु शादियों का सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी खरीदा गया।

आज सोने के भाव में एक हजार तथा चांदी के भाव में 2 हजार रुपए की गिरावट हुई। ऊंचे भाव होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की रुचि बनी हुई थी, जो इस शुभ पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है।

अरोड़ा ने बताया की वर्ष 2022 में सोने का भाव ₹52,700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव ₹65 हजार प्रति किलो था जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट ₹61,800 तथा चांदी का भाव ₹76,500। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।