नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी Airtel ने मई में अपने सभी एयरटेल प्रीपेड प्लान्स (Airtel Prepaid Plans) के साथ यूजर्स को ज़ी5 प्रीमियम का फ्री सब्सक्रिप्शन देना शुरू किया था। यूजर्स को Airtel-Zee5 Summer Bonanza प्रमोशनल ऑफर के तहत ये बेनिफिट दिया जा रहा था लेकिन अब कंपनी ने यूजर्स को झटका देते हुए इस एयरटेल ऑफर (Airtel Offer) को बंद कर दिया है।
एक बात जो गौर करने वाली है वह यह है की अभी भी एक ऐसा एयरटेल रीचार्ज प्लान है जिसके साथ यूजर्स को ज़ी5 सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की अब केवल Airtel 289 Plan के साथ ही यूजर को ज़ी5 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
एयरटेल-ज़ी5 समर बोनांजा ऑफर एयरटेल थैंक्स के जरिए 149 रुपये और इसे ऊपर के सभी अनलिमिटेड प्लान्स (airtel unlimited calling plans) के साथ दिया जा रहा था।
एयरटेल वेबसाइट और एयरटेल थैंक्स एप पर ज़ी5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन को सभी प्रीपेड प्लान्स के साथ से हटा लिया गया है। याद करा दें की एयरटेल 289 रुपये वाले प्लान को इस महीने के शुरुआत में लॉन्च किया गया था।
इस प्लान के साथ यूजर को हर रोज 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

