AI फीचर वाला 256GB मॉडल सैमसंग का यह फोन 13500 रुपये सस्ता

0
64

नई दिल्ली। सैमसंग कंपनी का एक फ्लैगशिप फोन इस समय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे है Samsung Galaxy S24 FE 5G की। फोन का टॉप-एंड 256GB वेरिएंट इस समय अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 13,568 रुपये कम में मिल रहा है। इतना बड़ा डिस्काउंट फोन के एक खास कलर वेरिएंट पर ही मिल रहा है। कीमत में कटौती के बाद, लगता है कि यह फोन अब कई लोगों के बजट में आ गया है।

कीमत: Samsung Galaxy S24 FE को रैम और स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 65,999 रुपये थी। इसे ब्लू, ग्रेफाइट और मिंट कलर में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको 256GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं।

सबसे सस्ता यहां मिल रहा फोन
अमेजन पर फोन का 8GB+256GB वेरिएंट का Mint कलर वेरिएंट केवल 52,431 रुपये में मिल रहा है यानी अपनी लॉन्च प्राइस से पूरे 13,568 रुपये कम में। वहीं, फ्लिपकार्ट पर यही कलर और स्टोरेज वेरिएंट 60,999 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से सिर्फ 5,000 रुपये कम में। यहां साफ देखा जा सकता है कि अगर आप इस फोन को अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको ज्यादा फायदा होगा।

खासियत: फोन डुअल (नैनो) सिम सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सेल) डायनामिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। फोन में 4nm डेका-कोर एक्सीनॉस 2400e चिपसेट से लैस है। फोन को दो अलग-अलग स्टोरेज – 128GB और 256GB ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और दोनों में ही स्टैंडर्ड 8GB रैम मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसके साथ ही 3x ऑप्टिकल जूम के साथ OIS के साथ 8-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो शूटर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 12-मेगापिक्सेल का सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 10-मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में गैलेक्सी AI फीचर का सपोर्ट दिया गया है, जिसमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड और कंपोजर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4700mAh बैटरी है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और सैमसंग के नॉक्स वॉल्ट है। 213 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 162.0×77.3×8.0 एमएम है।