कोटा। अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वावधान में रविवार को महाराजा अग्रसेन की नयापुरा स्थित प्रतिमा का 51 किलो दूध से अभिषेक किया गया।
महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि अग्रकुल महाराजा अग्रसेन के जन्मोत्सव के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संभागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संदीप अग्रवाल चांदीवाला थे।
अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज हुकम मंगल ने की। विशेष अतिथि संभागीय महामंत्री संजय गोयल की उपस्थिति में अभिषेक किया गया। अतिथि द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अग्रवाल ने बताया कि आज के कार्यक्रम में समाज के डॉ. राहुल मित्तल, नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, नीरज गोयल, दिनेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, रजनीश गर्ग, वीपी गुप्ता, शशि गोयल, अंबिका गर्ग, संगीता गर्ग, नीरू अग्रवाल, राखी बंसल एवं संस्था के कई गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न
अग्रवाल समाज सेवा संस्था कोटा की ओर से अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़े के तहत रविवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अतिथियों ने मशाल में अग्नि प्रज्ज्वलित कर गुब्बारे छोड़कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। संस्था के महामंत्री महेंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेश गोयल अधीक्षण अभियंता नगर निगम कोटा थे। अध्यक्षता बीएल गुप्ता निदेशक शिवाड़ एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने की।
फैंसी ड्रेस और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित
अग्रवाल महिला मंडल रामपुरा द्वारा अग्रसेन जयंती पखवाड़े के अंतिम दिन रविवार को बच्चों की फैंसी ड्रेस और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान महिलाओं की मांडना प्रतियोगिता भी हुई। महामंत्री नीलू अग्रवाल ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे नारियल, रानी लक्ष्मीबाई, राधा कृष्ण, चाचा नेहरू आदि विविध रूप बना कर आए।

