नई दिल्ली। 64MP कैमरा सेटअप वाला Acer Super ZX 5G स्मार्टफोन Amazon पर सबसे कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस 5000mAh क्षमता वाली बैटरी के साथ आता है और इसमें MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर दिया गया है।
Acer Super ZX 5G को बीते दिनों लॉन्च किया गया है और लॉन्च के कुछ वक्त बाद ही इसपर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। अमेजन पर ये फोन लिमिटेड टाइम डील के चलते 9000 रुपये से कम भी कीमत पर मिल रहा है। इसपर नो-कॉस्ट EMI और कैशबैक का फायदा भी लिया जा सकता है। यह डिवाइस बड़े डिस्प्ले के साथ आता है।
ऑफर्स के साथ खरीदें
एसर का नया स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसकी कीमत 8,999 रुपये रह जाएगी। यह फोन लूनार ब्लू, कॉस्मिक ग्रीन और कार्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। पुराना फोन एक्सचेंज करने वालों को 9,450 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है। इसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी मौजूदा कंडीशन पर निर्भर करती है।
स्पेसिफिकेशंस
एसर फोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट है, जो 4nm प्रोसेस टेक पर बेस्ड है। फोन में 6.8 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 ppi पिक्सेल डेंसिटी है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें 64MP का मुख्य सेंसर, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी है, जो 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

